Advertisement
बिहार दिवस को लेकर तैयारियां करें पूरी : डीएम
नवादा नगर : बिहार दिवस की तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में की गयी. हर साल की भांति इस साल भी 22 मार्च 2019 को बिहार स्थापना दिवस जिले भर में मनाया जाना है. संयोगवस 22 मार्च को होली का महापर्व होने के कारण डीएम […]
नवादा नगर : बिहार दिवस की तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में की गयी. हर साल की भांति इस साल भी 22 मार्च 2019 को बिहार स्थापना दिवस जिले भर में मनाया जाना है.
संयोगवस 22 मार्च को होली का महापर्व होने के कारण डीएम कौशल कुमार ने कहा कि बिहार दिवस मनाने के लिए विभाग से मार्गदर्शन की मांग करने को कहा. उन्होंने सामान्य शाखा प्रभारी बिरेंद्र कुमार सुमन को आदेश दिया कि विभाग से बिहार दिवस मनाने हेतु मार्गदर्शन की मांग करें.
बिहार दिवस मनाने के संबंध में डीएम कौशल कुमार ने कहा कि 13 व 14 मार्च को खेल-कूद का आयोजन हो तथा फाइनल 18 मार्च मार्च को करें. उन्होंने आदेश दिया कि सभी विभाग के सरकारी कार्यालय को साफ-सफाई कर लाइटिंग से सजायेंगे एवं प्रजातंत्र द्वार को भी लाइटिंग से सजाया जायेगा.
बिहार दिवस पर पूर्व की तरह कार्यक्रमों की तैयारी करने को कहा गया. बैठक में डीएस डॉ उमेश चंद्रा, कार्यपालक पदाधिकारी बीरेंद्र सुमन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, श्रवण कुमार बरनवाल, राजीव नयन, उत्पाद विभाग अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा मो. जमाल मुस्तफा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement