Advertisement
खेमस ने किया धरना-प्रदर्शन
पकरीबरावां : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित परिसर में खेमस के बैनर तले भाकपा माले के सदस्यों ने दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले ने केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की सरकार ने अच्छे दिन आने के वादे लोगों से किये थे परंतु उनका यह वादा जुमला […]
पकरीबरावां : मंगलवार को प्रखंड कार्यालय स्थित परिसर में खेमस के बैनर तले भाकपा माले के सदस्यों ने दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले ने केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की सरकार ने अच्छे दिन आने के वादे लोगों से किये थे परंतु उनका यह वादा जुमला साबित हुआ है.
सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय बेरोजगारी की ओर बढ़ा रही है. विकास के नाम पर जनता के साथ ठगी की जा रही है.
बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना घोटाले वाली योजना साबित हो रही है. गरीबों को आज भी नल जल का लाभ नहीं मिल रहा है.सरकार विकास का नाम देकर पीठ थपथपा रही है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है.
इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने 10 सूत्री मांग भरा पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. इसमें गरीबों को 10 डिसमिल जमीन एवं आवास मुहैया कराने सात साल के किसानों को पेंशन देने भूमि सुधार कानून के तहत बटाईदार को उसका अधिकार देने गानों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने सहित कई मांग भरा पत्र सौंपा. इस अवसर पर भाकपा माले के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement