13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनावी प्रबंधन हों बेहतर : जिलाधिकारी

नवादा नगर : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से रजौली विधान सभा क्षेत्र की समीक्षा की गयी. आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के निमित्त चुनाव सम्पन्न कराने हेतु रजौली […]

नवादा नगर : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार तथा पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस की अध्यक्षता में निर्वाचन संबंधी संयुक्त समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से रजौली विधान सभा क्षेत्र की समीक्षा की गयी.
आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के निमित्त चुनाव सम्पन्न कराने हेतु रजौली विधान सभा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि सिरदला, मेसकौर, रजौली के सभी वर्नेबुल टोला, हाउस होल्ड, परिवारों को चिन्हित किया गया है.
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मतदान केन्द्रों पर एएमएस की स्थिति जैसे शौचालय, रैम्प, पेयजल, बिजली, मतदान केंद्रों पर पेंटिंग आदि कार्यों का जायजा लिया.
पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने संबंधित थानाध्यक्षों को बारी-बारी से उनके क्षेत्रों में पड़ने वाले नक्सली मतदान केन्द्रों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन्होंने निर्देश देते हुए थानाध्यक्षों को कहा कि पूर्व के मतदान केन्द्रों पर जहां मार-पीट, लड़ाई-झगड़ा आदि की घटना घटी है, उन बूथों को चिन्हित करें. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष 107 की कार्रवाई, सीसीए की कार्रवाई कर तामिला करना सुनिश्चित करने को कहा.
भयमुक्त वातावरण में होगा लोकसभा चुनाव : लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष साथ में मिलकर कार्य करने का निर्देश दिये.
अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद को भी निर्वाचन संबंधी कार्यों की जिम्मेवारी दी गयी एवं 107 की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान प्राद्यौगिकी पदाधिकारी राजीव कुमार द्वारा सीभीजील ऐप से संबंधित वीडियो दिखलाया गया.
बैठक में रजौली विधान सभा क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें