19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 माह के बाद भी नहीं दर्ज हो सकी एफआइआर, लापता पिता की तलाश में दर-दर भटक रही नाबालिग बेटी

सिरदला : थाना क्षेत्र के मोहगाय गांव से 13 महीने पहले लापता हुए युवक गनौरी यादव का अब तक पता नहीं चल सका है और ना ही स्थानीय थाने में युवक की गायब होने की प्राथमिकी ही दर्ज की जा सकी है. गायब युवक की नाबालिग पुत्री किरण कुमारी सहित परिजनों ने एसपी हरि प्रसाथ […]

सिरदला : थाना क्षेत्र के मोहगाय गांव से 13 महीने पहले लापता हुए युवक गनौरी यादव का अब तक पता नहीं चल सका है और ना ही स्थानीय थाने में युवक की गायब होने की प्राथमिकी ही दर्ज की जा सकी है. गायब युवक की नाबालिग पुत्री किरण कुमारी सहित परिजनों ने एसपी हरि प्रसाथ एस से दोबारा मुलाकात कर गायब युवक की बरामदगी को लेकर गुहार लगायी है.

बताया कि 13 महीने से पिता के लिए आंख तरस गयी हैं. पिता की खोज और इंसाफ को लेकर 13 महीने से पुलिस के पास दर दर भटक रही है. वही पुलिस ना तो प्राथमिकी ही दर्ज कर पाया है और ना ही गायब पिता का कोई सुराग ही लगा पाया है. सिरदला थाने के गेट पर बैठी किरण ने बताया कि वो सांढ़ पंचायत के मोहगाय गांव के निवासी है.

किरण कुमारी ने पुलिस को लिखे आवेदन में आशंका जतायी है कि उसके पिता को गायब करने में गांव के ही श्यामसुंदर प्रसाद, अशोक प्रसाद, युगल किशोर प्रसाद, उमेश प्रसाद, राजेश प्रसाद तथा पिंटू प्रसाद आदि लोगों ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के पिड़िया निवासी अपने रिश्तेदार शिव प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, भागवत प्रसाद, रामबालक प्रसाद, छोटू प्रसाद आदि आदि के साथ मिल कर उसके पिता का अपहरण कर लिया है. उक्त लोगों द्वारा जमीन विवाद को लेकर पूर्व में भी हत्या करने की धमकी दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें