18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोल्ट्री फार्म में चल रही शराब फैक्टरी का हुआ खुलासा, मुर्गी सप्लाई के बहाने हो रही थी तस्करी

नवादा : राज्य में सख्त शराबबंदी कानून के बावजूद शराब माफियाओं को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शराब माफिया चांदी काट रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब फैक्टरी का उद्भेदन नवादा में हुआ. पुलिस ने की़ नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 […]

नवादा : राज्य में सख्त शराबबंदी कानून के बावजूद शराब माफियाओं को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. कानून की धज्जियां उड़ाते हुए शराब माफिया चांदी काट रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब फैक्टरी का उद्भेदन नवादा में हुआ. पुलिस ने की़ नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 से सटे रसूलनगर के वार्ड चार में मुर्गी फार्म के अंदर शराब बनाने का गोरखधंधा का खुलासा किया. नगर थाने के एसआई कौशलेंद्र कुमार ने छापेमारी कर शराब फैक्टरी का उद्भेदन किया. फैक्टरी में करीब दो दर्जन बोरे में झारखंड के नाम से लगभग 5000 पाउच शराब रखी हुई थी. झारखंड उत्पाद लिखा हुआ भारी मात्रा में रैपर व स्टीकर भी जब्त की गयी है. दो गैलन में करीब 100 लीटर स्पिरिट भी पुलिस को मिली है. मुर्गी फार्म पर शराब व उपकरणों के अलावा दो वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. इसमें जेएच 02डी 3614 ऑल्टो कार और बीआर 04-4856 पिकअप ट्रक शामिल है. इन वाहनों से शराब का कारोबार किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.

फैक्टरी के पास है अल्पसंख्यक हॉस्टल
नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि शराब की अवैध फैक्टरी के संबंध में जानकारी मिलते ही छापेमारी शुरू कर दी गयी थी. इस्लामनगर निवासी राजा नामक व्यक्ति द्वारा फैक्टरी चलाने की बात सामने आ रही है. उन्होंने बताया कि जिस मकान में शराब बनाने का काम चल रहा था वह मकान किसी पप्पू खान का है. जिस स्थान पर शराब की फैक्टरी है उसके बगल में अल्पसंख्यक छात्रावास व हर घर नल का जल योजना की पानी टंकी भी रखी गयी है. लोगों का कहना है कि मुर्गी फार्म पर मुर्गियों को लाने ले जाने का काम होने की वजह से किसी को नहीं हो रहा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel