नवादा : राजद के जिला महासचिव कैलाश पासवान की विगत आठ जुलाई को हुई हत्या के बाद इस मामले में अप्राथमिक अभियुक्त बनीं डॉ सौरभ सुमन ने सोमवार को नवादा कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद उन्हें कैदी वाहन से कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया. डॉ सौरभ बिहार सेवा संस्थान की सचिव हैं और उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला है, जिससे उनके सरेंडर होने पर कोर्ट परिसर में हर तरफ उन्हीं की चर्चा होती रही. डॉ सौरभ पर सुपारी देकर कैलाश पासवान की हत्या कराने का आरोप है. हालांकि कोर्ट में डॉ सौरभ ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी.
बता दें कि राजद नेता की हत्या के मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनमें छोटू गुप्ता, विवेक कुमार, गौतम कुमार, श्रवण कुमार व बिहार सेवा संस्थान के अध्यक्ष उमेश सिंह शामिल हैं. सोमवार को अप्राथमिक अभियुक्त डॉ सौरभ सुमन के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद अब एक अभियुक्त अनुज कुमार की गिरफ्तारी बाकी रह गयी है.
इस घटना में अब पुलिस किन-किन बिंदुओं पर मामले को उजागर करती है, इस पर सब की नजरें टिकी हैं. इससे हत्या की सच्चाई लोगों के सामने आने का भरोसा बढ़ गया है. इधर, भूमि विवाद में डॉ सौरभ सुमन का नाम लेडी डॉन के रूप में उभर कर सामने आ रहा है. इस लेडी डॉन का नाम एसपी हरि प्रसाथ एस ने भी प्रेसवार्ता कर साफ कर दिया है.
उन्होंने एक लाख रुपये व एक कट्ठा जमीन के लिए कैलाश पासवान की हत्या कराने की बात बतायी थी. अब तो हत्या करने के आरोपित और हत्या कराने के आरोपित दोनों ही जेल जा चुके हैं. लेकिन, जिस तेजी से इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया है, ठीक उसी तरह से उन लोगों पर लगे आरोपों को भी उजागर होने का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें कि विगत छह जुलाई को राजद के जिला महासचिव कैलाश पासवान को छोटू ने बरगला कर अपहरण कर लिया था.
इसके बाद नालंदा जिला स्थित छबीलापुर के खुदागंज स्थित पुल के नीचे से उनका सिर कटा शव मिला. इसके अगले दिन नारदीगंज के पंचाने नदी से सिर मिला. हालांकि डॉ सौरभ सुमन ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर के दौरान कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी. डॉ सौरभ सुमन जब नवादा कोर्ट पहुंचीं, तो सीजेएम के नहीं रहने पर उन्होंने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. इसके बाद उन्हें कैदी वाहन से कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया.