Advertisement
नवादा : राजद नेता की हत्या के मामले में एक आरोपित बोकारो से गिरफ्तार
नवादा : जिला राजद के महासचिव कैलाश पासवान की हत्या के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार किया है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही रही है. बताया जाता है कि लाश के सिर और धड़ अलग होने को लेकर जिला पुलिस डीएनए टेस्ट कराने का […]
नवादा : जिला राजद के महासचिव कैलाश पासवान की हत्या के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार किया है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही रही है. बताया जाता है कि लाश के सिर और धड़ अलग होने को लेकर जिला पुलिस डीएनए टेस्ट कराने का भी फैसला ले सकती है. मंगलवार को कैलाश पासवान की लाश को नालंदा जिले के खुदागंज थाने के छबीलापुर के पैमारपुल के पास से नवादा राजद कार्यालय लाया गया.
इस मामले की पड़ताल के क्रम में मंगलवार को पुलिस ने बिहार सेवा संस्थान नाम एक सामाजिक संगठन के कार्यालय पर भी छापेमारी की, क्योंकि सोमवार को कैलाश पासवान के परिजनों ने उनके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस प्राथमिकी में बिहार सेवा संस्थान की सचिव डॉ सुमन सौरभ के ड्राइवर छोटू गुप्ता का नाम सामने आया था. प्राथमिकी में एक और नाम कैलाश पासवान की दूसरी पत्नी किरण देवी भी है. पुलिस दोनों ही आरोपितों से जुड़े मामलों को खंगाल रही है.
एसपी हरि प्रसाद एस ने कहा कि लाश के सिर को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. खुदागंज थाना क्षेत्र में खोजी कुत्तों को लगाया गया है. इसके अलावा अन्य माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस घटना के एक आरोपित छोटू गुप्ता को झारखंड के बोकारो से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बयान के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. यह मामला जमीन विवाद को लेकर हत्या की सुपारी देने से जुड़ा है. इधर, राजद के लोगों ने इस घटना को बिहार सरकार की विफलता बतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement