22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर बिजली देने को अफसरों ने सात घंटे काटी बत्ती

मेंटेनेंस करने का दिया गया हवाला नवादा : शहर के सद्भावना फीडर व आईटीआई फीडर से शुक्रवार को सात घंटे के लिए शहर व ग्रामीण इलाके में बिजली बाधित रही. सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक इन फीडरों से जुड़े इलाकों में मेंटेनेंस का काम किया गया. नवादा शहरी क्षेत्र समेत इसके आसपास […]

मेंटेनेंस करने का दिया गया हवाला

नवादा : शहर के सद्भावना फीडर व आईटीआई फीडर से शुक्रवार को सात घंटे के लिए शहर व ग्रामीण इलाके में बिजली बाधित रही. सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक इन फीडरों से जुड़े इलाकों में मेंटेनेंस का काम किया गया. नवादा शहरी क्षेत्र समेत इसके आसपास के करीब 10 गांवों में शुक्रवार को सात घंटे का पावर कट रहा. इसके कारण सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं हुई. इस बीच बिजली विभाग के कर्मचारी इलाके में मेंटेनेंस का काम करते रहे़
सद्भावना व आईटीआई फीडर में चलता रहा काम
नवादा डिवीजन के सहायक अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि सद्भावना फीडर में पावर कट के दौरान महानंदपुर, महुली, शोभिया पर, चौधरी नगर, पुलिस लाइन गोंदापुर, भदौनी, न्यू एरिया, गढ़पर, कचहरी रोड, थाना रोड, जमुना पथ समेत अनेक इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही.आईटीआई फीडर में भी काम होने के कारण अतौआ, चातर, बभनौर, आईटीआई, नीभा सिनेमा, गोनावां, अग्र्रवाल पंप, सिसवां, पिपरपांती, खरीदी बिगहा आदि इलाके में लाइट कटी रही. सहायक अभियंता ने कहा कि मेंटेनेंस का वर्क पूरा हो जाने के साथ ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है. अतुल कुमार ने बताया कि बरसात को लेकर मेटेनेंस का काम कराया जा रहा है. ताकि, आनेवाले समय में अच्छी बिजली लोगों को मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें