नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मुहल्ला से शुक्रवार की सुबह वर्ग सातवीं कक्षा के छात्र सौरभ कुमार के गायब होने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी. वारिसलीगंज के डेढ़गांव निवासी रामानुज शर्मा का उक्त छात्र पुत्र है. 4-5 दिन पहले गांव से लौट कर आया था. शुक्रवार को घर से खेलने निकला, तभी से उसका कोई अता पता नहीं चल सका है. खेलने वाले अन्य बच्चों को पुलिस ने नगर थाने में लाकर गायब होने की जानकारी ली. बच्चों ने गायब हुए बालक द्वारा किसी प्रकार की कोई ऐसी बात नहीं होने की बात कही गयी.
सभी बच्चों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. बताया जाता है कि नवीननगर में लखमोहना निवासी अजरुन शर्मा के घर में रह कर पढ़ाई करता था. पिछले दो माह से वह अपने गांव में ही था. पुलिस द्वारा छोटे छोटे बच्चों को थाने लाये जाने के बाद बच्चों में काफी दहशत हो गया है. अभिभावक घर से निकलने देने पर परहेज कर रहे हैं व खेलने जाने पर भी रोक लगा दिया गया है.