नवादा : बिहार के नवादा जिले की एक स्थानीय अदालत ने जमीन विवाद को लेकर पिता की हत्या करने वाले दो भाइयों को आज उम्रकैद की सजा सुनाई. लोक अभियोजक मोहम्मद शमशुद्दीन खान ने बताया कि जिला और सत्र न्यायाधीश रुद्र प्रकाश मिश्रा ने धनेश्वर यादव और कुलदीप यादव को अपनी पिता की हत्या करने का दोषी पाया और दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही अदालत ने दोनों पर 15-15 हजार का अर्थदंड भी लगाया.
रजौली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले माथा दीह धमनी गांव में तीन मार्च , 2016 को एक सनसनीखेज मामला सामने आया था जब धनेश्वर और कुलदीप ने 70 वर्षीय अपने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. मृतक के तीसरे बेटे सूरज यादव की शिकायत पर दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.