ePaper

शिक्षा वर्ग में शामिल होने नवादा पहुंचे मोहन भागवत

23 May, 2018 5:17 am
विज्ञापन
शिक्षा वर्ग में शामिल होने नवादा पहुंचे मोहन भागवत

नवादा नगर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत नवादा में आयोजित द्वितीय संघ शिक्षा वर्ग में शामिल होने मंगलवार की देर शाम पहुंचे. यहां कुंतीनगर स्थिति मॉडर्न इंगलिश स्कूल परिसर में नौ जून तक 20 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. संघ शिक्षा वर्ग में संघ के बारे में विस्तार […]

विज्ञापन

नवादा नगर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत नवादा में आयोजित द्वितीय संघ शिक्षा वर्ग में शामिल होने मंगलवार की देर शाम पहुंचे. यहां कुंतीनगर स्थिति मॉडर्न इंगलिश स्कूल परिसर में नौ जून तक 20 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. संघ शिक्षा वर्ग में संघ के बारे में विस्तार से जानकारी के अलावे राष्ट्रभक्ति व देश सेवा के कार्यों को बढ़ावा देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सुबह चार बज कर 15 मिनट

शिक्षा वर्ग में शामिल…
जागरण के साथ देर रात साढ़े 10 बजे दीप निर्वाण तक प्रशिक्षण कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों का संचालन हो रहा है. सर संघ चालक मोहन भागवत बुधवार की सुबह शाखा में शामिल होंगे. इसके अलावे बुधवार को स्वयंसेवकों के बीच बौद्धिक रखेंगे तथा अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेगें. गुरुवार 24 मई को भी एक अन्य विषय पर होने वाले बौद्धिक के अलावे व्यवस्था में लगे स्वयंसेवकों के साथ बैठक, स्वयंसेवकों की जिज्ञासा समाधान आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार श्री भागवत 25 मई की सुबह जलपान के बाद पटना के लिए रवाना होंगे.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
सर संघ चालक मोहन भागवत के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. डीएम कौशल कुमार, एसपी हरि प्रसाथ एस ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. तीन दिनों के उनके कार्यक्रम में विधि व्यवस्था का जिम्मा उप विकास आयुक्त एमएस कैसर सुल्तान को दिया गया है. मौके पर सदर एसडीओ अनु कुमार, डीएसपी विजय कुमार झा आदि मुस्तैदी से जुटे हैं. मंगलवार को गोंदापुर में एक घर से हथियारों की बरामदगी के बाद प्रशासन और मुस्तैदी के साथ सुरक्षा को लेकर सजग दिखा. जेड श्रेणी की सुरक्षा में रहने वाले मोहन भागवत के आगमन के पहले से ही कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ अर्द्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाल लिया.
दो राज्यों के स्वयंसेवक ले रहे भाग
द्वितीय संघ शिक्षा वर्ग में झारखंड के अलावे संघ के दृष्टिकोण से बने उत्तरी व दक्षिणी बिहार के स्वयंसेवक इस शिक्षा वर्ग में भाग ले रहे हैं. द्वितीय संघ शिक्षा वर्ग के साथ ही अलग परिसर में दक्षिण बिहार का प्रथम शिक्षा वर्ग तथा दक्षिण बिहार का घोष शिक्षा वर्ग संचालित हो रहा है. प्रथम शिक्षा वर्ग में 237 तथा घोष शिक्षा वर्ग में 93 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं. प्रथम व घोष वर्ग 29 मई को समाप्त होगा, जबकि द्वितीय संघ शिक्षा वर्ग लगातार नौ जून तक चलेगा. सर संघ चालक के अलावे राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कई संघ अधिकारी व प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने द्वितीय संघ शिक्षा वर्ग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा व अन्य इंतजामों को जाना. केंद्रीय मंत्री ने स्वयंसेवकों के लिए किये गये इंतजामों को देखा तथा लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आरएसएस देश में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए अनवरत रूप से 1925 से काम कर रही है. प्रशिक्षण के लिए आनेवाले सभी स्वयंसेवकों का नवादा में स्वागत है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar