छह दिनों की तराबीह के लिए अंसारनगर की मक्का मस्जिद में जुटती है भीड़
Advertisement
चांद दिखा, तो जुमेरात नहीं, तो जुमे से पाक रमजान शुरू
छह दिनों की तराबीह के लिए अंसारनगर की मक्का मस्जिद में जुटती है भीड़ नवादा नगर : पाक रमजान की शुरुआत बुधवार को चांद दिखने के बाद जुमेरात से होगी. यदि चांद नहीं दिखता है, तो शुक्रवार से रमजान माह शुरू हो जायेगा. ये बातें मदरसा अजमतिया के कारी सोएब अहमद ने कहीं. पाक रमजान […]
नवादा नगर : पाक रमजान की शुरुआत बुधवार को चांद दिखने के बाद जुमेरात से होगी. यदि चांद नहीं दिखता है, तो शुक्रवार से रमजान माह शुरू हो जायेगा. ये बातें मदरसा अजमतिया के कारी सोएब अहमद ने कहीं. पाक रमजान के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि रमजान माह पाक है. इसे इबादत, रहमत और मगफिरत के साथ गुजारना चाहिए.
जिले के लगभग सभी स्थानों पर 20 रिकात की नमाज पढ़ी जाती है. छह दिनों की तराबीह के लिए शहर में मदरसा अजमतिया की मक्का मस्जिद तथा फैजुलबाड़ी के राबिया मस्जिद में लोग जुटते हैं. छह दिनों का तराबीह जुमेरात से शुरू होगी. रात में साढ़े आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक इन मस्जिदों में तराबीह होती है. शहर की अलग-अलग मस्जिदों में छह, आठ, 10 दिनों व 21 दिनों की तराबीह होती है. मक्का मस्जिद व राबिया मस्जिद की छह दिनों की तराबीह के अलावा पार नवादा आलिया मेंसन में आठ दिनों का, मिल्लत मुसाफिरखाना में 10 दिनों का तथा कई मस्जिदों में 21 दिनों की तराबीह होती है.
रमजान का चांद नजर आने के बाद विशेष रूप से सभी मस्जिदों में तराबीह पढ़ी जाती है. 30 दिनों के पाक रमजान माह में सुरा तराबीह का भी महत्व है, जो प्रतिदिन आधे घंटे तक मस्जिद या घर में भी पढ़ी जा सकती है.
रमजान को लेकर दिख रही तैयारी
पाक रमजान माह की शुरुआत को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है. सामाजिक कार्यकर्ता तन्ने पठान ने इस माह में ठीक से बिजली, पानी आदि के साथ साफ-सफाई सुनिश्चित करने की मांग की. रमजान में रोजा रखने को लेकर अभी से उत्साह दिख रहा है. बाजारों में भी इफ्तारी के लिए तरह-तरह के फल, सूखे मेवे, शीतल शर्बत आदि मिलने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement