गोविंदपुर : जेठसारी गांव में दहेज के लिए ससुरालवालों ने 23 वर्षीय बहू पूजा कुमारी की हत्या कर दी. बताया गया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के पाती गांव के स्वर्गीय केदार यादव की बेटी पूजा की शादी 2016 में जेठसारी के दिलीप यादव उर्फ दरबारी यादव के बेटे आशीष कुमार से हुई थी. तब से ही पूजा को दहेज के रूप में दो लाख रुपये लाने के लिए तंग किया जा रहा था.
उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. बुधवार को दहेज के दो लाख रुपये नहीं देने पर ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पूजा के भाई कुंदन कुमार ने गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पूजा के पति आशीष कुमार, ससुर दिलीप यादव उर्फ दरबारी यादव, सास, देवर अनिरुद्ध कुमार, गोतनी प्रियंका कुमारी समेत छह लोगों पर केस किया है. थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे. लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.