नवादा : नगर थाने के राजेंद्र नगर से पार नवादा के लिए ट्यूशन पढ़ने निकला जीवन दीप पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र निशांत कुमार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. पिता अवधेश सिंह ने नगर थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए आवेदन दिया है. वारिसलीगंज के सिमरी डीह के रहने वाला उक्त छात्र राजेंद्र नगर में अपनी बुआ के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा था.
मंगलवार को स्कूल से आने के बाद पार नवादा में ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है. पिता ने ट्यूशन के टीचर से जब उसके आने की जानकारी ली, तो टीचर ने ट्यूशन नहीं आने की बात कहीं. बताया जा रहा है कि छात्र के पास स्थित मोबाइल भी बंद मिल रहा है, जिससे अपहरण होने की आशंका यकीन में बदलती जा रही है. गौरतलब है कि उक्त छात्र वारिसलीगंज के पूर्व विधायक स्वर्गीय राम किशुन सिंह का पोता है. इघर, नगर थाने के इंस्पेक्टर श्री प्रकाश सिंह ने बताया कि छात्र की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. परिजन भी छात्र की तलाश में जुटे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों जदयू नेत्री रेणु कुशवाहा के पुत्र विपिन का भी अपहरण कर रजौली जंगल में हत्या कर दी गयी थी.