12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : …जब मंत्री गिरिराज सिंह के नाम निकला फरमान, ढूंढ़ने पर मिलेंगे 11 हजार इनाम

मंत्री के लापता होने से संबंधित साटे गये पोस्टर रजौली (नवादा) : रजौली में केंद्रीय मंत्री व सांसद गिरिराज सिंह का विवादास्पद पोस्टर साटा गया है.असामाजिक तत्वों ने सांसद के लापता होने की सूचना व ढूंढ़नेवालों को 11 हजार रुपये का इनाम देने के संदर्भ में यह पोस्टर कई स्थानों पर चिपकाया है. रजौली चौक […]

मंत्री के लापता होने से संबंधित साटे गये पोस्टर
रजौली (नवादा) : रजौली में केंद्रीय मंत्री व सांसद गिरिराज सिंह का विवादास्पद पोस्टर साटा गया है.असामाजिक तत्वों ने सांसद के लापता होने की सूचना व ढूंढ़नेवालों को 11 हजार रुपये का इनाम देने के संदर्भ में यह पोस्टर कई स्थानों पर चिपकाया है.
रजौली चौक से लेकर प्रखंड कार्यालय तक कई जगहों पर ऐसे पोस्टर चिपकाये गये हैं. बताया जाता है कि सुबह जब समर्थकों की नजर गयी, तो उन्होंने पोस्टर हटाये. समर्थकों के अनुसार, सांसद लगातार क्षेत्र से जुड़े रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री के रूप में पूरे देश की जिम्मेदारी के बावजूद उन्होंने क्षेत्र से संपर्क व भ्रमण बनाये रखा है. रजौली में भी संगत, शिवाला, रजौली चौक, अर्चना होटल, अमावां, बभनटोली, बाजार आदि स्थानों पर निजी व सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते आये हैं. ऐसे में सांसद का यह पोस्टर उनकी छवि को बदनाम करने की विरोधियों की साजिश के अलावा कुछ भी नहीं है. जो भी हो़ लेकिन इस घटना ने जिले की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है़ लोग इसे नवादा भाजपा के अंदरूनी कलह से जोड़ कर देख रहे हैं.
सांसद को हर समय रहता है क्षेत्र का ध्यान : भाजपा के जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू ने कहा कि एनएच-31 की खराब हालत को देखते हुए सांसद ने कहा था कि वह जब तक इसकी मरम्मत का काम शुरू नहीं करवाते तब तक वह रजौली नहीं जायेंगे. इस दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं. सांसद के प्रयासों का ही नतीजा है कि इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत के लिए सरकार ने एनएच-31 को रुपये आवंटित कर चुकी है. शीघ्र ही मरम्मत के काम का शुभारंभ होना है.
इस संबंध में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि जिले में सांसद द्वारा कराये जा रहे काम से विरोधी परेशानी हैं. यह गंदी राजनीति है. मंत्री जी के लगातार दौरे और जिले के विकास के लिए हो रहे काम को जिलावासी भलीभांति समझ रहे हैं. ऐसी हरकत सिर्फ बदनाम करने का प्रयास है.
क्या लिखा है पोस्टर में
नवादा के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विगत कई सालों से लापता हैं. रजौली की समस्त जनता उन्हें बेसब्री से ढूंढ़ रही है. जिन किन्हीं भाई-बहनों को कहीं दिखाई पड़े या मिले, कृपया कर जल्द से जल्द रजौली के समस्त जनता को सूचित करने का कष्ट करें. सूचना देनेवाले को 11 हजार रुपये देकर सम्मान के साथ पुरस्कृत किया जायेगा.
निवेदक रजौली की समस्त जनता
विरोधियों को कुछ तो करना चाहिए: मंत्री
नवादा. सांसद के लापता होने के पोस्टर पर पार्टी के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है़ पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि 30 दिसंबर को सांसद ने नवादा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौट कर गोविंदपुर के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. दिसंबर में ही रजौली विधानसभा क्षेत्र के मेसकौर में जनता दरबार को लेकर बैठक की गयी थी़ नवंबर में संसदीय क्षेत्र की कई जगहों पर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. लिहाजा सांसद को लेकर इस तरह की हरकत असामाजिक और आपराधिक कृत्य है.
हालांकि सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरिराज सिंह ने कहा कि जिन्होंने भी पोस्टर लगाया है वह संसदीय क्षेत्र की जनता है. संभव है उनके दिल में उनको लेकर कोई आपत्ति रही होगी. अपनी इस भड़ास को निकालने के लिए इससे कोई बेहतर माध्यम उन्हें नहीं मिला होगा.
यही तो हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है कि अपनी बात पहुंचाने के लिए जनता बेजा माध्यमों का इस्तेमाल करती है़ जनप्रतिनिधि उन्हें अपना मालिक समझते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel