मिलेगा इनाम l मंत्री के लापता होने से संबंधित साटे गये पोस्टर
Advertisement
मंत्री गिरिराज को ढूंढ़ कर लाने पर मिलेंगे 11 हजार!
मिलेगा इनाम l मंत्री के लापता होने से संबंधित साटे गये पोस्टर रजौली (नवादा) : रजौली में केंद्रीय मंत्री व सांसद गिरिराज सिंह का विवादास्पद पोस्टर साटा गया है. असामाजिक तत्वों ने सांसद के लापता होने की सूचना व ढूंढ़नेवालों को 11 हजार रुपये का इनाम देने के संदर्भ में यह पोस्टर कई स्थानों पर […]
रजौली (नवादा) : रजौली में केंद्रीय मंत्री व सांसद गिरिराज सिंह का विवादास्पद पोस्टर साटा गया है. असामाजिक तत्वों ने सांसद के लापता होने की सूचना व ढूंढ़नेवालों को 11 हजार रुपये का इनाम देने के संदर्भ में यह पोस्टर कई स्थानों पर चिपकाया है. रजौली चौक से लेकर प्रखंड कार्यालय तक कई जगहों पर ऐसे पोस्टर चिपकाये गये हैं.बताया जाता है कि सुबह जब समर्थकों की नजर गयी, तो उन्होंने पोस्टर हटाये. समर्थकों के अनुसार, सांसद लगातार क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. केंद्रीय मंत्री के रूप में पूरे देश की जिम्मेदारी के बावजूद उन्होंने क्षेत्र से संपर्क व भ्रमण बनाये रखा है. रजौली में भी संगत, शिवाला, रजौली चौक, अर्चना होटल, अमावां, बभनटोली, बाजार आदि स्थानों पर निजी व सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होते आये हैं.
ऐसे में सांसद का यह पोस्टर उनकी छवि को बदनाम करने की विरोधियों की साजिश के अलावा कुछ भी नहीं है. जो भी हो़ लेकिन इस घटना ने जिले की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है़ लोग इसे नवादा भाजपा के अंदरूनी कलह से जोड़ कर देख रहे हैं.
lरजौली चौक से प्रखंड कार्यालय तक चिपकाया पोस्टर
lक्या लिखा है पोस्टर में: नवादा के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विगत कई सालों से लापता हैं. रजौली की समस्त जनता उन्हें बेसब्री से ढूंढ़ रही है. जिन किन्हीं भाई-बहनों को कहीं दिखाई पड़े या मिले, कृपया कर जल्द से जल्द रजौली के समस्त जनता को सूचित करने का कष्ट करें. सूचना देनेवाले को 11 हजार रुपये देकर सम्मान के साथ पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement