कई दुकानों में नहीं मिल रहा रूम हीटर
Advertisement
ठंड के बढ़ते सितम ने किया दुकानदारों का बाजार गर्म
कई दुकानों में नहीं मिल रहा रूम हीटर जनवरी में निकल गया पिछले साल का माल नवादा : जिले में इस बार ठंड की आस लगाये इलेक्ट्राॅनिक दुकानदारों को मंदी के दौर से गुजरना पड़ा. लेकिन, ठंड का माैसम खत्म होते-होते उनके चेहरे पर चमक आ गयी. एक सप्ताह से इलेक्ट्राॅनिक दुकानों में लोगों की […]
जनवरी में निकल गया पिछले साल का माल
नवादा : जिले में इस बार ठंड की आस लगाये इलेक्ट्राॅनिक दुकानदारों को मंदी के दौर से गुजरना पड़ा. लेकिन, ठंड का माैसम खत्म होते-होते उनके चेहरे पर चमक आ गयी. एक सप्ताह से इलेक्ट्राॅनिक दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक ठंड का कोई खास असर नहीं रहने से दुकानदारों ने ठंड से बचानेवाले उपकरणों का स्टॉक नहीं रखा. लोगों ने डर-डर कर थोड़े-बहुत माल मंगाये़ पिछले साल का बचा हुआ माल बेच कर लोग चुपचाप बैठे हुए थे.
अब अचानक ठंड का असर बढ़ जाने से इलेक्ट्राॅनिक उपकरण जैसे रूम हीटर व गीजर आदि की डिमांड हो गयी. अब हाल यह है कि दुकानदार एक-दूसरे से संपर्क कर लोगों की मांग पूरी कर रहे हैं. जिनके पास सामान बचे हैं, उनके दिन बहुर गये. रूम हीटर और गीजर की बिक्री अचानक बढ़ गयी है. लेकिन, ठंड का समय समाप्त होता देख दुकानदार माल नहीं मंगवाना चाह रहे हैं. अमूमन दिसंबर के बाद जनवरी में ठंड के सामान की मांग घट जाती है़ लेकिन, प्रकृति के खेल से सबकुछ उलट-पुलट हो गया. लोग नहीं चाह कर भी ठंड से बचने के उपकरण तलाश रहे हैं. ब्रांडेड उपकरणों की कमी होने पर लोग चायनिज उपकरणों से काम चला रहे हैं. हालांकि शहर के जाने-माने दुकानदारों का कहना है कि चायनिज इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों की कोई गारंटी नहीं होती़ खराब होने के बाद ऐसे चायनिज उपकरण नहीं बनते हैं.
कुछ दुकानदारों ने तो चायनिज इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों को नहीं बेचने की कसम खा ली है. शहर में करीब 50 इलेक्ट्राॅनिक की दुकानें हैं. जहां ठंड से बचने के उपकरणों की बिक्री होती है. ऐसे दुकानों में प्रतिदिन करीब 100 रूम हीटर की बिक्री हो रही है. इसमें कुछ दुकानों के पास इलेक्ट्राॅनिक उपकरण खत्म भी हो गये हैं. वैसे उन छोटे दुकानदारों के यहां बचे हुए माल को मंगाकर बेचने का काम किया जा रहा है.
क्या कहते हैं दुकानदार
ठंड में अचानक बढ़ोत्तरी होने से रूम हीटरों व गीजर की मांग बढ़ गयी है. इसमें भी लोग ब्रांडेड रूम हीटर व गीजर की मांग कर रहे हैं, जिसकी आपूर्ति मुश्किल हो रही है. आम तौर पर छोटे दुकानदारों में यह समस्या अधिक हो है. वैसे कम पूंजीवाले दुकानदारों ने जोरदार ठंड नहीं पड़ता देख माल की खरीदारी नहीं की थी़ ठंड बढ़ गयी, तो जिले भर के दुकानदारों व ग्राहकों की भीड़ थोक व प्रसिद्ध दुकानों में जुटने लगी. इसको लेकर माल खत्म हो रहा है़ हालांकि कंपनी के संपर्क में हैं़ डिमांड बढ़ने पर माल की आपूर्ति करा ली जायेगी.
गौरव कुमार उर्फ जैकी, वर्णवाल इलेक्ट्रिक, अस्पताल रोड
इस बार ठंड नहीं आने के कारण रूम हीटर व गीजर के स्टॉक नहीं थे. अचानक ठंड बढ़ने से पिछले साल व इस साल के स्टॉक खत्म हो चुके हैं़ अब भी रूम हीटर की मांग हो रही है़ परंतु, ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. माल मंगाने पर कहीं व फंस न जाये़ हालांकि कुछ गीजर अब भी है़ खास ग्राहकों के लिये दूसरे दुकानदारों से लाकर सामान दे रहे हैं़
नितीन गुप्ता, अन्नु इलेक्टाॅनिक, पुरानी बाजार
ब्रांडेड उपकरणों की मांग कर रहे लोग
आमतौर पर लोग ब्रांडेड उपकरणों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि जिन दुकानों में ब्रांडेड उपकरण हैं, उन दुकानों में लोगों की भीड़ जुटी है. शहर के कुछ दुकानों में ब्रांडेड रूम हीटर व गीजर की मांग खूब हो रही है. रूम हीटर में दो तरह के हैं, जिसमें हैलोजन फ्लेम व ब्लोअर रूम हीटर शामिल हैं. इसमें हैलोजेन फ्लेमवाले रूम हीटर सस्ता रहने के कारण लोग ज्यादा खरीदते हैं. परंतु, ब्लोअर रूम हीटर जो गर्म हवा देता है, इसकी कीमत कुछ ज्यादा होती है. रूम हीटर में कुछ मंहगे भी हैं, जिससे कमरे का आॅक्सीजन बर्न नहीं होता है. ब्लोअर रूम हीटर आॅटोमेटिक होते हैं, जो रूम को हीट करने के बाद स्वतः बंद हो जाते हैं. यह व्यवस्था ब्रांडेड ब्लोअर रूम हीटरों में ही दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement