24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में कपड़ों पर छूट से आ रही गरमाहट

एसएमएस मॉल में ग्राहकों के लिए कई ऑफर 30 से 50 प्रतिशत तक छूट पाकर ग्राहक गदगद नवादा : नये साल के आरंभ होते ही हाड़ कंपकंपानेवाली ठंड ने लोगों को गरम कपड़ों की याद दिला दी है़ दिसंबर तक हल्की ठंड के कारण लोग गरम कपड़ों के प्रति गंभीर नहीं थे़ लेकिन, पहली जनवरी […]

एसएमएस मॉल में ग्राहकों के लिए कई ऑफर

30 से 50 प्रतिशत तक छूट पाकर ग्राहक गदगद
नवादा : नये साल के आरंभ होते ही हाड़ कंपकंपानेवाली ठंड ने लोगों को गरम कपड़ों की याद दिला दी है़ दिसंबर तक हल्की ठंड के कारण लोग गरम कपड़ों के प्रति गंभीर नहीं थे़ लेकिन, पहली जनवरी से ही ठंड के प्रकोप ने लोगों को गरम कपड़ों की जरूरतों को महसूस करने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में शहर के प्रसिद्ध सागरमल एंड संस के एसएमएस माॅल में लोगों को गरम कपड़ों पर भारी छूट की गरमाहट दी जा रही है़ शहर के सब्जी बाजार स्थित एसएमएस माॅल ब्रांडेड कपड़ों पर 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसके अलावा मांटेकॉर्लो के कंबलों पर 51 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है़
एसएमएस माल के संचालक अंकित अग्रवाल ने बताया कि एसएमएस माॅल में ठंड को देखते हुए अपने ग्राहकों को राहत देने का निर्णय लेते हुए यह आॅफर दिया गया है़ इस तरह के आॅफर एसएमएस मॉल में अक्सर दिये जाते हैं़ उन्होंने बताया कि जिस मांटेकॉर्लो के जिस एक कंबल को खरीदने में लोगों को सोचना पड़ता था, आज वही कंबल आॅफर में दिये जा रहे हैं. इससे लोग एक साथ कई कंबल खरीदने जुट रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से ठंड ने कंपकपी बढ़ायी है, ऐसे में लोगों को गरम कपड़ों की छूट ने बड़ी राहत दी है. उन्होंने बताया कि इस आॅफर के साथ ब्रांडेड मांटेकॉर्लो, किल्लर, रैंगलर, ब्लैकबेरी के सभी कपड़ों व ऊलेन तथा जींस व टी-शर्ट पर 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. एसएमएस माल के संचालक अंकित अग्रवाल ने बताया कि आमतौर पर लोगों को छूट का लाभ सीजन आॅफ होने पर दूसरे जगहों पर मिलता है, लेकिन एसएमएस माॅल में यह छूट ठंड बढ़ने के साथ ही दी गयी है़ इसको लेकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है़ ग्राहकों में उत्साह भी है. कंबलों के अलावा उक्त ब्रांडों के स्वेटर, जैकेट, शॉल, कार्डिगन, टोपी आदि पर भी छूट दी जा रही है़ इसके अलावा लगन में इस्तेमाल होनेवाले लंहगा-चुनरी, कोर्ट-पैंट, शेरवानी तथा बनारसी साड़ियां सहित अन्य कपड़ों का आकर्षक रेंज भी यहां उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें