नवादा नगर : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नवादा के आईटीआई मैदान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग 2017-18 के बी-डिवीजन के मुकाबले हुए. शुक्रवार को हुए मुकाबले में मिर्जापुर स्पोर्टिंग क्लब ने गुरुदेव आईटीआई क्रिकेट क्लब को एक तरफे मुकाबले में 87 रनों से हरा कर अपना पहला मैच जीत लिया. सुबह कोहरे की वजह से 50 ओवरों का मैच 30 ओवर का ही हो सका. गुरुदेव आईटीआई ने टॉस जीत कर फिल्डिंग करने का फैसला लिया और एक समय यह फैसला सही साबित होता दिखा. लेकिन, विक्रमजीत के आक्रमक 70 रन और शुभम के 33 रनों की बदौलत मिर्ज़ापुर निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 223 रन बना लिये.
गुरुदेव आईटीआई की तरफ से नूर आलम ने सर्वाधिक पांच विकेट लिये. जवाब में उतरी गुरुदेव आईटीआई लक्ष्य का कहीं भी पीछा करती नहीं दिखी. पूरी टीम 24.3 ओवर में 136 रनों पर आॅलआउट हो गयी. टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 23 और अमित ने 22 रनों का योगदान दिया. मिर्ज़ापुर के गेंदबाजो ने अपने खाते में एक-एक विकेट डाले. मैच के अंपायर सुभाष प्रसाद एवं श्यामदेव मोदी थे. इस मैच में एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव आशुतोष चंद्र, टूर्नामेंट के संयोजक राकेश रंजन, सुरेश यादव, राजेश कुमार मुरारी, अजय कुमार, अमित नयन, रितेश कुमार, राजेश कुमार, अविनाश, पवन, मनीष गोविंद, अरुण यादव अपने दायित्वो का निभा रहे हैं. शनिवार को आदर्श सिटी इलेवन और रजौली क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा.