21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी के जरिये मिलेंगे गैस दुकान के लाइसेंस

समाहरणालय परिसर में लगा आवेदकों का मेला नवादा नगर : विभिन्न गैस एजेंसियों के द्वारा निकाले गये रसोई गैस दुकान के लाइसेंस के लिए आवेदकों की भीड़ समाहरणालय परिसर में जुटी रही. गुरुवार को 12 चिह्नित क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन लॉटरी करायी गयी़ समाहरणालय भवन परिसर में भारत गैस, एचपी व इंडियन गैस कंपनी के […]

समाहरणालय परिसर में लगा आवेदकों का मेला

नवादा नगर : विभिन्न गैस एजेंसियों के द्वारा निकाले गये रसोई गैस दुकान के लाइसेंस के लिए आवेदकों की भीड़ समाहरणालय परिसर में जुटी रही. गुरुवार को 12 चिह्नित क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन लॉटरी करायी गयी़ समाहरणालय भवन परिसर में भारत गैस, एचपी व इंडियन गैस कंपनी के स्टॉल लगाये गये थे़ जहां आवेदन करने वाले कंपनी के प्रतिनिधि आवेदकों की उपस्थिति लेकर समयानुसार ऑनलाइन लॉटरी के लिए समाहरणालय सभागार में भेज रहे थे.
गुरुवार को वारिसलीगंज के शाहपुर, नारदीगंज के डोहरा, नवादा के सोनसिहारी, गोविंदपुर के बकसोती, कौआकोल के केवाली, अकबरपुर के मलिकपुर, काशीचक के डेढ़गांव, नरहट के खनवां, हिसुआ के तुंगी, पकरीबरावां के गुलनी, पकरीबरावां के बुधौली तथा अकबरपुर के तेयार के लिए पहले दिन लॉटरी करायी गयी. सुबह 11 बजे से होनेवाली लॉटरी कार्यक्रम के लिए सुबह नौ बजे से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. सुबह 11 बजते-बजते पूरा कलेक्ट्रेट परिसर आवेदकों व उनके परिचितों की भीड़ से भर गया़ गाड़ियों की पार्किंग में भी परेशानी हो रही थी.ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम की शुरुआत में सर्वर की समस्या के कारण देरी हुई. नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय अधिकारी वीणा प्रसाद ने भूमिका निभायी़ जबकि एनआईसी के जिला प्रभारी को इस कार्य में लगाया गया था. लॉटरी की पारदर्शिता को लेकर कैमरा व अन्य आधुनिक तकनीक लगाये गये थे. केंद्रीय पेट्रोलियम विभाग के अधिकारियों की देखरेख में देर शाम तक लॉटरी हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें