27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो-बाइक की टक्कर में एक की मौत

रोह प्रखंड के छनौन मोड़ पर हुई घटना, ग्रामीणों ने की सड़क जाम बीडीओ ने दी 20 हजार रुपये की तत्काल सहायता रोह : प्रखंड क्षेत्र के छनौन मोड़ के पास बुधवार को ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में ऑटो सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान भीखमपुर के रंजीत बस्कारी के […]

रोह प्रखंड के छनौन मोड़ पर हुई घटना, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

बीडीओ ने दी 20 हजार रुपये की तत्काल सहायता
रोह : प्रखंड क्षेत्र के छनौन मोड़ के पास बुधवार को ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में ऑटो सवार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पहचान भीखमपुर के रंजीत बस्कारी के रूप में की गयी. दुर्घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने रोह-रूपौ पथ को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रूपौ थाना की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. ग्रामीणों की मांग थी की मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाये.घटना की सूचना पाकर प्रखंड के बीडीओ डॉ अंजनी कुमार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया.बीडीओ ने तत्काल सहायता राशि के रूप में 20 हजार रुपये दिये. मौके पर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की ऑटो और बाइक दोनों नवादा की ओर से रूपौ जा रही थी. छनौन मोड़ पर बाइक चालक ऑटो को रोकने का प्रयास कर रहा था.
इस बीच ऑटो और बाइक दोनों अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गये. ऑटो पलटते ही सवार रंजीत गिर गड़ा. रंजीत की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ऑटो पर मृतक की पत्नी गुड़िया देवी भी सवार थी. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था.वह समझ नहीं पा रही थी की मेरे साथ क्या हो गया है. वह अपना सुध-बुध खो बैठी थी.मृतक की मां और पत्नी दोनों बेसुध थी. रूपौ थाना की पुलिस ने घटना स्थल से दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया.
दो बेटों और दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठा : छनौन मोड़ के पास दुर्घटना के बाद दो बेटा अंकित कुमार, रोहित कुमार और बेटी समीना कुमारी, प्रीति कुमारी के सिर से पिता का साया उठ गया. बुधवार उनके परिवार के लिए काल की तरह आया. पत्नी को पति की मौत के बाद यह समझ में नहीं आ रहा था कि भगवान ने उसके साथ क्या किया है. पत्नी और मां दोनों भगवान को कोसते दिख रहे थे. मां कह रही थी की भगवान हमको ऊपर बुला ले और मेरे बेटे का जीवन लौटा दो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें