17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों की योजनाओं की राशि खाते में पहुंचने में लगेगा समय

छात्र-छात्राओं के बैंक खाता व आईएफसी नंबर में गड़बड़ी से भी हो रही है देरी साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की राशि मिली है स्कूलों को नवादा नगर : जिला के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के रुपये मिलने में अभी समय लगेगा. जिले में छात्र-छात्राओं के बैंक खाता […]

छात्र-छात्राओं के बैंक खाता व आईएफसी नंबर में गड़बड़ी से भी हो रही है देरी

साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की राशि मिली है स्कूलों को
नवादा नगर : जिला के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के रुपये मिलने में अभी समय लगेगा. जिले में छात्र-छात्राओं के बैंक खाता व आईएफसी नंबर में गड़बड़ी से भी देरी हो रही है. हालांकि शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार अलॉउटमेंट उपलब्ध करा दिया है. स्कूलों को यह राशि आरटीजीएस के माध्यम से विद्यार्थियों के अकाउंट में ट्रांसफर करना है. जिला में प्रोजेक्ट स्कूलों को मिलाकर कुल 65 माध्यमिक स्कूल संचालित हैं.
इसके अलावे 53 उत्क्रमित हाई स्कूलों,अल्पसंख्यक ईराकी गर्ल्स इंटर स्कूल तथा स्थापना अनुमति प्राप्त 20 स्कूलों को योजना की राशि विभाग स्तर पर निर्गत की जायेगी.स्कूलों में नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल की राशि के रूप में प्रति विद्यार्थी ढाई हजार रुपये, पोशाक के लिए नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक हजार रुपये प्रति छात्रा के हिसाब से दिये गये हैं. स्कूल में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ समय से मिल सके इसके लिए स्कूल स्तर पर भी तैयारी शुरू कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी : शिक्षा विभाग के लेखा योजना के माध्यम से साइकिल, पोशाक के साथ छात्रवृत्त, सेनेटरी नैपकिन आदि योजनाओं के लिए रुपये दिये जाते हैं. विभागीय आदेश के अनुसार स्कूलों को तो अलॉउटमेंट मिला है, लेकिन अभी पात्र विद्यार्थियों तक यह रुपये पहुंचने में समय लगेंगे. विभाग के द्वारा जिन स्कूलों को राशि भेज दी गयी है, वे छात्रों के अकाउंट नंबर व आईएफसी कोड के साथ सूची बनाकर बैंक वार इसे पहुंचाने के लिए तैयारी कर रहे हैं.
क्या कहते हैं प्राचार्य : प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कूल में अलाउटमेंट मिला है. प्राप्त रुपये को छात्राओं के खाते में भेजने के लिए सीडी तैयार कर रहे हैं. जल्द ही इसे बैंकों को भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें