नवादा : नवादा क्रिकेट अकादमी ने बोलबम क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हरा कर अपने ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आईटीआई मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2017-18 में बोलबम क्रिकेट क्लब व नवादा क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला हुआ. मैच की शुरुआत एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
बोलबम क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 40 ओवरों के मैच में 30 ओवर में सभी खिलाड़ी आउट होकर 139 रन बनाये. आयुष ने 24, रवि 26, सौरभ ने 18 रनों का योगदान दिया. अकादमी की तरफ से समीर ने चार, आदिब व सोनू ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में उतरी नवादा क्रिकेट अकादमी ने 24.5 ओवर में चार विकेट खोकर 144 रन बना कर मैच को छह विकेट से जीत लिया. अकादमी की ओर से प्रज्जवल 42, समीर 38, अमन ने 24 रन बनाये.
बोलबम की ओर से अजय ने दो विकेट, आयुष सौरभ ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया़ इस तरह नवादा क्रिकेट अकादमी की इस इस जीत के साथ अपने ग्रुप के प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान पर रही. दोनों टीमें पहले ही सुपर लीग में जगह बना चुकी हैं. इस टूर्नामेंट के चेयरमैन प्रशांत रॉय व संयोजक राकेश रंजन ने बताया कि सुपर लीग में दो दिवसीय टेस्ट मैच होंगे. आज के मैच के अंपायर राजेश कुमार और मनीष कुमार थे. सुरेश यादव, श्यामदेव, अमित, पवन, अजय कुमार, राजेश कुमार मुरारी, वीरेंद्र कुमार आदि थे.

