Advertisement
पटना व बोधगया भेजे गये आठ डॉक्टर
नवादा : पटना में प्रकाश उत्सव और बोधगया में दलाई लामा के आगमन को लेकर जिले के आठ चिकित्सकों को नवादा से भेजा गया है़ सिविल सर्जन डाॅ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि पटना हो रहे प्रकाश उत्सव कार्यक्रम के लिए चार चिकित्सकों को भेजा गया है. इनमें वारिसलीगंज पीएचसी से डाॅ अमित कुमार गुप्ता, […]
नवादा : पटना में प्रकाश उत्सव और बोधगया में दलाई लामा के आगमन को लेकर जिले के आठ चिकित्सकों को नवादा से भेजा गया है़ सिविल सर्जन डाॅ श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि पटना हो रहे प्रकाश उत्सव कार्यक्रम के लिए चार चिकित्सकों को भेजा गया है.
इनमें वारिसलीगंज पीएचसी से डाॅ अमित कुमार गुप्ता, नारदीगंज पीएचसी से मो इरशाद, पकरीबरावां पीएचसी से अभिषेक राज तथा सदर प्रखंड के कादिरगंज से डाॅ जावेद अशर्फी हैं़ जनवरी में बोधगया आनेवाले दलाई लामा के लिए नवादा के चार चिकित्सकों को चार दिसंबर से 18 फरवरी तक के लिए भेजा गया है़ इनमें नरहट पीएचसी के डाॅ रामप्रिय सहगल, कौआकोल पीएचसी से डाॅ सत्येंद्र कुमार सिन्हा, सिरदला पीएचसी से डाॅ अजय कुमार चौधरी तथा नारदीगंज पीएचसी से डाॅ उमेश प्रसाद को भेजा जा चुका है.
क्या कहते हैं सीएस
सदर अस्पताल में जो मैनपावर की कमी है, उसके लिए विभाग को कई बार लिखा जा चुका है. विभाग से ही चिकित्सकों की बहाली की जानी है. वैसे सदर अस्पताल में जितने संसाधन हैं, उतना किसी भी जिला अस्पतालों में नहीं है. हर विभागों को निर्देश दिया जा चुका है कि सुविधा चाहिए, तो लीजिये, पर हमें रिजल्ट चाहिए, शिकायत नहीं. लगातार सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं.
डाॅ श्रीनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन
बुधौल में बनेगा भवन
बुधौल गांव के समीप सदर अस्पताल को स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है. यहां 22 एकड़ भूमि पर सदर अस्पताल का भवन बनना है़ इसकी स्वीकृति हो चुकी है. इसमें 300 सौ बेड के साथ सभी सुविधाएं और स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय होंगे. वर्तामान में शव रखने के भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है़ एनएम व जीएनएम विद्यालय का भी भवन इसी क्षेत्र में बनाये जाने की स्वीकृति मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement