Advertisement
अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर सड़क जाम
इलाज के दौरान बच्ची की मौत से नाराज थे लोग जाम के कारण गाड़ियों की लग गयीं लाइनें रजौली : बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति में सुधार व मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर रजौली बाजार को बंद कराया. इसके बाद रजौली बाईपास पर एनएच […]
इलाज के दौरान बच्ची की मौत से नाराज थे लोग
जाम के कारण गाड़ियों की लग गयीं लाइनें
रजौली : बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडलीय अस्पताल की स्थिति में सुधार व मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर रजौली बाजार को बंद कराया. इसके बाद रजौली बाईपास पर एनएच को जाम कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोड पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. अस्पताल के डीएस डॉ एनके चौधरी व डॉक्टर सतीश चंद्र सिन्हा के खिलाफ नारेबाजी भी की. लगभग दो घंटे तक रोड जाम रहा.
जाम के कारण बिहार और झारखंड की ओर से आने-जानेवाले वाहनों की लंबी लाइनें लग गयींं़ इस जाम में सैकड़ों लोग फंसे रहे. रोड जाम कर रहे कार्यकर्ताओं को सीओ अशोक कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने समझाने- बुझाने की कोशिश की. लेकिन, बजरंग दल के कार्यकर्ता कुछ भी सुनना नहीं चाह रहे थे. वह अपनी मांगों को लेकर रट लगाये जा रहे थे. लगभग दाे घंटे तक बाईपास चौक पर हंगामे की स्थिति बनी रही.
भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की 11 सदस्यीय टीम बना कर गुरुवार दोपहर दो बजे बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा के रजौली आने पर उनसे बात करने का आश्वासन देने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम हटाया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत सिंह ने रोड जाम कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर दो बजे तक बीडीओ के रजौली पहुंचने पर अगर मांगों पर सहयोग नहीं देने की स्थिति हुई, तो बीडीओ को उनके चेंबर में घुसने नहीं दिया जायेगा.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष राजा कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार की सुबह लगभग दो बजे से ही रोड पर उतर कर रजौली बाजार को बंद कराया. बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूरे रजौली बाजार मेन रोड, हाट चौक, पुराना बस स्टैंड से नीचे बाजार तक की सभी दुकानों को बंद करा दिया. बजरंग दल के अध्यक्ष राजा कुमार सिंह ने कहा कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होगी और परिजनों को उसका मुआवजा नहीं मिलेगा.
तब तक बजरंग दल का आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि प्रभारी थानाध्यक्ष ने संगत मोड़ पर कार्यकर्ताओं को काफी समझाया-बुझाया. लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और बाईपास चौक पहुंच कर रोड जाम कर दिया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अवधेश कुमार पर मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने के बावजूद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया. बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में काफी लापरवाही है. चिकित्सकों की स्थिति बेहद ही लापरवाह ढंग की है.
ऐसे में इलाज कराने आये मरीजों को संतुष्टि नहीं होती. दर्जनों बार चिकित्सकों व कर्मियों से अनुरोध किया गया लेकिन लोग सुनते ही नहीं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बाजार बंद किये जाने के बाद रजौली बाईपास चौक को जाम करने की सूचना पर सीओ व प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई विजय कुमार सिंह एवं दल-बल के साथ बाईपास चौक पर पहुंच कर रोड जाम कर रहे लोगों पर नजर रख रहे थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घट सके. ध्यान रहे कि 18 दिसंबर को इलाज के दौरान एक लड़की की मौत हो गयी थी. इससे लोग नाराज थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement