गृह मंत्रालय के अपर सचिव ने नवादा जिले के आदिवासी बहुल झीलार गांव का किया दौरा
Advertisement
उग्रवादियों को मुख्यधारा से जोड़ना ही केंद्र का मकसद : विपिन बिहारी
गृह मंत्रालय के अपर सचिव ने नवादा जिले के आदिवासी बहुल झीलार गांव का किया दौरा अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान करने के दिये निर्देश कौआकोल : नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड की महुडर पंचायत के आदिवासी बहुल झीलार गांव पहुंच कर केंद्रीय गृह मंत्रालय के अपर सचिव विपिन बिहारी मल्लिक […]
अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान करने के दिये निर्देश
कौआकोल : नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड की महुडर पंचायत के आदिवासी बहुल झीलार गांव पहुंच कर केंद्रीय गृह मंत्रालय के अपर सचिव विपिन बिहारी मल्लिक शुक्रवार को ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निदान करना व विकसित प्रखंड का निर्माण ही अधिकारियों की पहली प्राथमिकता है और उग्रवादियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ही केंद्र का मकसद है. उन्होंने क्षेत्र में लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कारगर पहल करने की बात कही.
ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समस्याएं सचिव के समक्ष रखीं. उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से ही विकास संभव है. इसके बाद अपर सचिव ने क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामबालक यादव ने आदिवासी आवासीय विद्यालय की मांग रखी, जिस पर उन्होंने इस दिशा में पहल करने की बात कही. इस मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसपी विकास वर्मन, जिप अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, एसडीओ, डीएफओ, डीएसपी, एडीएम समेत जिले व प्रखंड के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
जागरूकता कार्यक्रम के जरिये उग्रवाद से निबटें
अपर सचिव विपिन बिहारी मल्लिक ने सोखोदेवरा आश्रम में स्थित सीआरपीएफ कैंप में जिले के अधिकारियों के साथ इलाके की जानकारी ली. इस दरम्यान उन्होंने कौआकोल प्रखंड को उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने को लेकर अधिकारियों के साथ गहनतापूर्वक विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि देश तथा समाज के विकास में उग्रवाद की समस्या आड़े हाथ आ रही है. इसके लिए उन्होंने विशेष जागरूकता अभियान चलाकर उग्रवाद की समस्याओं से निबटने तथा उग्रवादियों को समाज की मुख्य धारा की ओर मोड़ने को लेकर कई तरह के सामाजिक व विकासात्मक कार्यक्रम चलाने पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि अशिक्षा के कारण ही लोग समाज की मुख्य धारा से भटक रहे हैं, जिन्हें पुन: समाज की मुख्य धारा में शामिल कराना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसके लिए उन्होंने कई नयी योजनाओं का प्लान तैयार करने की भी बात कही. इस दौरान ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने सोखोदेवरा आश्रम से झारखंड के गिरिडीह जिले के तीसरे प्रखंड को जोड़नेवाली सड़क का नव निर्माण करवाने की मांग की. इस पर अपर सचिव ने अधिकारियों को गंभीरता से विचार करने के निर्देश दिये.
जिला कल्याण पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज
नवादा कोर्ट़ नालंदा जिले के दीपनगर थाना के समस्ती निवासी संजय पासवान की पत्नी संजू देवी ने शुक्रवार को न्यायालय में परिवाद दायर किया. इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी बलवंत पांडेय तथा आंबेडकर आवासीय बालक विद्यालय रजौली के प्रधानाचार्य बिंदेश्वरी प्रसाद यादव एवं वार्डन अखिलेश यादव, अजय कुमार और पवन कुमार को आरोपित बनाया गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसका 12 वर्षीय बेटा विक्रम कुमार इस विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था. 29 नवंबर को उसकी तबीयत खराब हो गयी. विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उचित इलाज नहीं कराया गया. उसने यह भी आरोप लगाया है
कि उसके बेेटे को कहा गया कि हरिजन का बीमारी धूप में सोने से ठीक हो जाता है. उसको एक टेबलेट खिला कर धूप में लेटा दिया गया. टेबलेट के रिएक्शन से उसके बेटे की मृत्यु हो गयी. परिवाद पत्र में महिला ने बताया है की स्थानीय थाने में भी सूचना दी थी. आरक्षी अधीक्षक को भी डाक के माध्यम से सूचना दी, पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. आवेदन पर प्रभारी प्रशासन सिविल कोर्ट एसएम इफ्तेखार काबरी ने बताया कि उचित कार्यवाही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement