21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मेले में बताये गये आधुनिक खेती के टिप्स

सुविधा. अनुदानित दर पर किसानों को दिये कृषि उपकरण किसानों से विभाग ने उद्घाटन करा कर दिया सम्मान नवादा : राज्य योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान वितरण मेला का आयोजन शहर के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में किया गया. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस उपादान मेला का उद्घाटन तीन किसान श्री से संयुक्त रूप […]

सुविधा. अनुदानित दर पर किसानों को दिये कृषि उपकरण

किसानों से विभाग ने उद्घाटन करा कर दिया सम्मान
नवादा : राज्य योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान वितरण मेला का आयोजन शहर के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में किया गया. कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस उपादान मेला का उद्घाटन तीन किसान श्री से संयुक्त रूप से कराकर उनको सम्मान देने का काम किया गया. जिसमें सदर प्रखंड सिसवां के किसान श्री अश्विनी कुमार, वारिसलीगंज दोसुत के किसान श्री रामलखन शर्मा तथा सिरदला उपरडीह के किसान श्री बिरजू प्रसाद यादव शामिल थे.
उद्घाटन के दौरान किसानों को सम्बोधित करते हुए आत्मा के प्रभारी परियोजना पदाधिकारी सह उद्यान पदाधिकारी भरत भूषण प्रसाद ने बताया कि बदलते परिवेश में लोगों के पास समय का आभाव हो गया है. ऐसी हालातों में कृषक कार्य को कम समय में अधिक काम करने के लिये आधुनिक उपकरणों का सहयोग काफी कारगर साबित हो रहा है. उन्होने बताया कि इस आधुनिक युग में सरकार ने खेती के नये तकनिकी को लेकर अनुदानित दर पर उपकरणों को देने की व्यवस्था कर रखा है. जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेने की जरूरत है. उपादान यांत्रिकरण मेला में पहले दिन 49 किसानों को अनुदानित दर पर उपकरण वितरण किया गया. जिसमें 21 किसानों को इलेक्ट्रिक मोटर, 5 किसानों को डीजल पम्पसेट, एक किसान को स्ट्रारीपर, 10 किसानों को रोटावेटर, दो किसानों को पेडीथ्रेसर, 5 किसानों को पावर थ्रेसर, 4 किसानों को चाराकल तथा एक किसान को कम्बाईंड हार्वेस्टर वितरण किया. हालांकि अनुदानित दर पर किसानों को सम्बंधित दुकानों से भी खरीदारी करने की बात कही गई है. वहीं मेला में सेखोदेवरा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा ने किसानों को आधुनिक खेती तथ कम लागत में बेहतर फसल उगाने के कई जानकारियां दी. साथ ही रब्बी फसलों के मौसम में किसान कैसे खेती करें इस पर भी विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुनिल कुमार, मिट्टी जांच पदाधिकारी केएस राव सहित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक तथा सभी किसान सलाहकार आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें