अमड़ापाड़ा : सिंगदेहरी गांव निवासी 20 वर्षीय चुड़ा बास्की का शव शनिवार को आमझारी गांव के निकट बांसलोई नदी के पास बरामद किया गया. शव को लेकर मृतका की मां जोबा मरांडी के फर्द बयान पर थाने में कांड संख्या 21/14 भादवि की धारा 302, 120बी, 34 के तहत मुंडरा हेंब्रम एवं मानसिंह हांसदा को नामजद अभियुक्त बनाया है.
पुलिस को दिये बयान में मृतका की मां ने उल्लेख किया है कि उनकी पुत्री के साथ दोनों की घनिष्ठता थी और उनके द्वारा ही हत्या कर शव को फेंक दिया गया.