नवादा : झारखंड सीमा पर स्थित बिहार के नवादा जिले के बरसोठ गांव के समीप अवैध रूप से संचालित अभ्रक खदान के अचानक धंस जाने से एक व्यक्ति की कल रात दबकर मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक :अभियान: कुमार आलोक ने आज बताया कि रजौली थानांतर्गत सबैया टाड पंचायत के बरसोठ गांव के समीप सुदूरवर्ती जंगली इलाके में अवैध रूप से संचालित अभ्रक खदान के अचानक धंस जाने से उसके संचालक महबूब आलम की दबकर मौत हो गयी है.
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल की ओर रवाना हो गयी है.
यह भी पढ़ें–
VIDEO में देखिए, नीतीश का राहुल-लालू पर बड़ा हमला, कहा- लोगों ने मेरा हाथ पकड़ा, मैंने…