Advertisement
पेट्रोल पंप पर भी नहीं लिये जा रहे सिक्के
भारतीय मुद्रा का हो रहा अपमान, प्रशासन मौन सिक्कों के चलते हर दिन बाजार में हो रही किचकिच पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों भारतीय मुद्रा का अपमान जम कर हो रहा है.इससे व्यवसायियों का जीना दुश्वार हो गया है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय में कई दुकानदारों द्वारा भारतीय सिक्के लेने से इंकार […]
भारतीय मुद्रा का हो रहा अपमान, प्रशासन मौन
सिक्कों के चलते हर दिन बाजार में हो रही किचकिच
पकरीबरावां : प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों भारतीय मुद्रा का अपमान जम कर हो रहा है.इससे व्यवसायियों का जीना दुश्वार हो गया है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड मुख्यालय में कई दुकानदारों द्वारा भारतीय सिक्के लेने से इंकार किया जा रहा है. इसके कारण कई लोगों को अपनी आवश्यकता की चीजें खरीदने में परेशानी हो रही है. यहां तक कि पेट्रोल पंप पर भी सिक्के नहीं लिये जा रहे हैं.
मुख्यालय में अवस्थित एक पेट्रोल पंप पर सिक्के नहीं लिये जाने की शिकायत है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को जब पता चलता है कि ग्राहक पर सिक्के हैं, तो वह पेट्रोल देने से इंकार कर देते हैं. उनका कहना होता है कि सिक्के से पेट्रोल नहीं मिलेगा़ इससे स्पष्ट पता चलता है की भारतीय मुद्रा का अपमान किस रूप से किया जा रहा है. मामले की शिकायत जब प्रखंड के अंचलाधिकारी राजेश रंजन से की गयी, तो उन्होंने कहा कि उन्हें यह पता नहीं है कि सिक्के नहीं लेने पर किसके खिलाफ कार्रवाई की जाये़
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस प्रकार का कोई आदेश प्राप्त नहीं है. जब अधिकारी इस तरह की बात करते हैं, तो यह निश्चित है कि भारतीय मुद्रा का अपमान होने से रोका नहीं जा सकता. जब पेट्रोल पंप के कर्मी से पूछा गया कि आखिर किस कारण से भारतीय मुद्रा अर्थात सिक्के लेना नहीं चाहते, हैं तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बताया कि बैंकों में भी सिक्के नहीं लिये जाते हैं.
हालांकि विभिन्न बैंकों द्वारा ग्राहकों को अच्छी खासी संख्या में सिक्के दिये जाते हैं. इस स्थिति के बाद भी स्थानीय प्रशासन चुपचाप बैठा है़ जानकार बताते हैं कि मुख्यालय के किसी भी व्यवसायी के पास यदि कोई भी व्यक्ति सिक्के लेकर चले जाते हैं, तो उन्हें बिना सामान लिए बैरंग लौटना पड़ता है.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर द्वारा सिक्के लेने के लिए बैंकों को भी निर्देश दिये गये थे, परंतु उनके आदेश का अनुपालन इन दिनों नहीं हो रहा है. अगर, स्थानीय प्रशासन आज भी सजग नहीं होता, है तो भारतीय मुद्रा का अपमान इसी तरीके से लगातार होता रहेगा. प्रखंड मुख्यालय के कई प्रभुत्व नागरिकों ने जिला पदाधिकारी से इस और अविलंब पहल करने एवं भारतीय मुद्रा के अपमान करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement