Advertisement
सिंगापुर की हरसू गंवई छोरे को कहेंगी ”मोहब्बत भईल मुसीबत”
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड से नवाजी गयी हैं हरसू कांबले पुणे में हुई दोस्ती के बाद राहुल व हरसू की जोड़ी ने बनायी पहचान हरसू का साॅफ्टवेयर इंजीनियर से मॉडलिंग व फिल्म तक का सफर विशाल कुमार नवादा नगर : ब्यूटी विद ब्रेन कहलानेवाली सिंगापुर की हरसू कांबले पार नवादा के रहनेवाले लोकल सुपर […]
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड से नवाजी गयी हैं हरसू कांबले
पुणे में हुई दोस्ती के बाद राहुल व हरसू की जोड़ी ने बनायी पहचान
हरसू का साॅफ्टवेयर इंजीनियर से मॉडलिंग व फिल्म तक का सफर
विशाल कुमार
नवादा नगर : ब्यूटी विद ब्रेन कहलानेवाली सिंगापुर की हरसू कांबले पार नवादा के रहनेवाले लोकल सुपर स्टार राहुल वर्मा के साथ जल्द ही फिल्म बनायेगी. अंजलि फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बननेवाली ‘मोहब्बत भईल मुसीबत’ को लेकर दोनों कलाकार उत्साहित हैं. इस फिल्म का निर्देशन राहुल वर्मा व दिलीप चौहान करेंगे. इसकी कहानी दिलीप चौहान ने लिखी है.
बिहार के छोटे से जिले नवादा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त अभिनेत्री के साथ स्थानीय सुपर स्टार की फिल्म को लेकर स्थानीय लोगों में भी एक्साइटमेंट दिख रहा है. पुणा में राहुल के फिल्मी कैरियर के स्ट्रगल के समय हरसू से एक एड कंपीटीशन के समय मुलाकात हुई थी, जो दोस्ती में बदल गयी. साॅफ्टवेयर इंजीनियर हरसू एमबीए करने के बाद मुंबई में डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनी में प्रोग्रामर है. एड डायरेक्टर रीमा दास ने उनकी तस्वीर देख कर उन्हें विज्ञापन में आने का ऑफर दिया. इसके बाद हरसू मॉडलिंग व एक्टिंग की ओर बढ़ी. टाटा की नैनो कार के एड में हरसू व राहुल एक साथ जुड़े बाद में एक-दूसरे को मॉडलिंग में काम दिलाने में भी मदद करते रहे.
सिंगापुर में कर रहीं एक्टिंग व मॉडलिंग
सिंगापुर में रह रही हरसू कांबले ने प्रभात खबर के संवाददाता से दूरभाष पर विशेष बातचीत में कहा कि नवादा में बननेवाली फिल्म ‘मोहब्बत भईल मुसिबत’ को लेकर वह उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा कि वह पहली बार बिहार आयेंगी. बिहार के बारे में बहुत कुछ अच्छी बातें सुनी हैं. आशा है नवादा व आस-पास के लोकेशन में बननेवाली इस फिल्म के लिए लोगों का सहयोग मिलेगा. मॉडलिंग के अलावा कई मराठी फिल्में, टीवी सीरियल आदि में काम करने का उन्हें अनुभव है. लेकिन, भोजपुरी फिल्म में काम करने का पहला अवसर रहेगा. उन्होंने बताया कि साॅफ्टवेयर कंपनी में काम करने के बावजूद उनकी रुचि एक्टिंग में रही है. डायरेक्टर रीमा दास के कहने पर मॉडलिंग में आयी. बाद में राहुल वर्मा जैसे दोस्त मिले.
उसके साथ नैनो कार के एड के बाद पांड्स फेसवाॅस, जिसमें वरुण धवन भी काम कर रहे थे, आदि के साथ जुड़ती चली गयी. हरसू ने बताया कि मॉडलिंग करते हुए सिंगापुर में शिफ्ट हुई. इसके बाद विभिन्न इंवेंट्स से जुड़ी. सिंगापुर में लोकल स्तर पर होनेवाले मॉडल ऑफ ईयर, सिंगापुर मिस सेलिव्रेटी का ग्रैंड विनर आदि छोटे इवेंट्स का सम्मान मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. बाद में मिस एशिया पेसिफिक का क्राउन की विनर बनीं.
वर्ष 2016 में मिस इंटरनेशनल ग्रांड कॉर्नेशन तथा मिस इंटरनेशनल कॉस्ट्यूम की विजेता बनने का गौरव मिला. इंडिया में भारत आइकॉन जैसे सम्मान मिलने से हौसला बढ़ा है. एशियन देशों के मॉडलों के बीच अपने देश के लिए क्राउन जीतने का मौका मिला. फिलिपिंस, चाइना, थाइलैंड सहित कई अन्य देशों के प्रतिभागी ब्यूटी कंपीटीशन में भाग लिए थे. सिंगापुर में प्रसारित हो रहे सीरियल में लीड रोल कर रही हूं.
कॉमेडी ड्रामा सीरीज की सीरियल सास, बहू और शैंडवी प्रसारित हो रही है. ‘मोहब्बत भईल मुसीबत’ की शुटिंग जल्द शुरू होगी.सिंगापुर से आनेवाली अभिनेत्री हरसू कांबले के साथ बननेवाली फिल्म को लेकर राहुल कहते हैं कि फिल्म के लिए लोकेशन व अन्य कलाकारों का चयन किया जा रहा है. नवादा के अलावा, राजगीर और अन्य रमणीय स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जायेगी.
हरसू के आने व शूटिंग के दौरान ठहरने आदि का इंतजाम हो रहा है. जिले में बड़े स्तर की फिल्म निर्माण होने से स्थानीय सहायक कलाकारों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. यह फिल्म एक सस्पेंश ड्रामा फिल्म है. फिल्म जगत की प्रतिष्ठित समाचार पत्र मुंबई ग्लोबल, जी मराठी न्यूज चैनल आदि के साथ हुए इंटरव्यू में हरसू ने बिहार में नवादा आने को लेकर काफी उत्साह जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement