Advertisement
फिल्म प्रोमोशन के लिए कलुआ पहुंचा नवादा
‘रब्बा इश्क न होवे’ फिल्म का किया प्रोमोशन नवादा नगर : रियल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘रब्बा इश्क न होवे’ के प्रोमोशन के लिए प्रसिद्ध गायक व अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कलुआ अभिनेत्री कनक यादव के अलावा अन्य कलाकार नवादा पहुंचे हुए थे. नटराज सिनेमा में लगी फिल्म का प्रोमोशन करते हुए […]
‘रब्बा इश्क न होवे’ फिल्म का किया प्रोमोशन
नवादा नगर : रियल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘रब्बा इश्क न होवे’ के प्रोमोशन के लिए प्रसिद्ध गायक व अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कलुआ अभिनेत्री कनक यादव के अलावा अन्य कलाकार नवादा पहुंचे हुए थे. नटराज सिनेमा में लगी फिल्म का प्रोमोशन करते हुए कलाकार कलुआ ने कहा कि फिल्म को परिवार के साथ देखने आएं़ फिल्म को बेहतर बनाया गया है.
नवादा आने पर नीतीन कुमार दुबे, सुनील कुमार, प्रदीप सिन्हा, रामनुग्रह प्रसाद सिन्हा, सिद्धेश्वर सिंह, बिट्टू कुमार, सुरेश सिंह आदि ने कलाकारों का स्वागत किया. कलाकार कलुआ ने कहा कि प्रमोद शास्त्री के डायरेक्शन में यह फिल्म बनी है़
इसमें लव स्टोरी को नये अंदाज में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है. स्थानीय कलाकार राहुल वर्मा, दिलीप चौहान, रोशन, मो इकबाल, अमित सिंह, अभिराज खुराना, गोलू सिंह, गुलाब राज आदि ने कलुआ व अभिनेत्री कनक यादव से मिल कर फिल्म में बेहतर अभिनय की तारीफ की़ कलाकारों को देखने के लिए शहर व ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में लोग जुटे थे़ शाम तक लोग शहर में मौजूद रहे़ पर्दे पर दिखनेवाले लोगों को सामने से देखने के लोग उतावले थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement