Advertisement
भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण डाक सेवक
ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग नवादा : ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में प्रधान डाकघर नवादा के मुख्य द्वार पर दो दिवसीय भूख हड़ताल गुरुवार से शुरू की गयी़ प्रमंडलीय मंत्री दिनेश प्रसाद […]
ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग
नवादा : ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में प्रधान डाकघर नवादा के मुख्य द्वार पर दो दिवसीय भूख हड़ताल गुरुवार से शुरू की गयी़ प्रमंडलीय मंत्री दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में शुरू हुई भूख हड़ताल की अध्यक्षता संजीव कुमार अकेला ने की. श्री प्रसाद ने कर्मचारियों की मांग को विस्तार पूर्वक रखते हुए ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की रिपोर्ट को अब तब लागू नहीं किये जाने पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि उनकी मांगें अगर नहीं मानीं गयीं, तो संघर्ष को तेज किया जायेगा. प्रांतीय मंत्री सह किसान नेता रामयतन सिंह ने ग्रामीण डाकसेवकों के साथ सौतेला व्यवहार किये जाने का आरोप भारत सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग जायज है़ उनकी मांगों का समर्थन के लिए किसान सभा आंदोलन करने को तैयार है.
उन्होंने विभाग को निजीकरण की ओर ले जाने की नीतियों का खुल कर विरोध करते हुए कहा कि डाककर्मियों की गाढी कमाई का डाक विभाग में जमा राशि को कारपोरेट घरानों के सुपुर्द करने की योजना को निरस्त करने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने की अपील की. मौके पर शंकर पांडेय, रिंकू कुमारी, कैलाश चौधरी, रघुनंदन प्रसाद, राजन कुमार, अशोक कुमार, भगवान दास, रेखा कुमारी, सुनीता देवी तथा निरंजन प्रसाद आदि डाककर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement