नवादा : एसपी विकास बर्मन ने गुरुवार को मासिक अपराधगोष्ठी का आयोजन कर पदाधिकारियों को दिशा- निर्देश दिये. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित अपराधगोष्ठी में थाने में दर्ज मामलों की समीक्षा करते हुए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को एसपी श्री बर्मन ने संगीन मामलों का अनुसंधान त्वरित गति से करने का निर्देश दिया.
एसपी ने शुक्रवार को मनाये जानेवाले चेहल्लुम त्योहार को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया. एसपी श्री बर्मन ने सभी थानाध्यक्षों को शराबबंदी को सफल बनाने के लिए वाहन जांच करने व नयी उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की चार्जशीट न्यायालय को उपलब्ध करा स्पीडी ट्रायल चलाकर शराब माफियाओं को सजा दिलाने का निर्देश दिया.
अदालत में सुनवाई चल रहे मामलों से संबंधित केस डायरी तथा गवाहों को ससमय भेजने का आदेश दिया.
बैठक के दौरान एसपी श्री बर्मन ने थाने में दर्ज कांडों के निष्पादन की गति धीमी होने पर कई थानाध्यक्षों को जम कर क्लास लगाते हुए लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादन करने काे कहा़ उन्होंने नक्सलियों पर पैनी नजर रखते हुए सतर्क व चौकस रहने का निर्देश दिया.
इसके अलावा बैंक में लगे सुरक्षा गार्डो की नियमित जांच करने, नियमित वाहन जांच करने, नियमित गश्ती करने के अलावा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. गोष्ठी में अभियान एएसपी आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, डीएसपी अशोक कुमार दास, रजौली एसडीपीओ उपेंद्र कुमार यादव, पकरीबरावां एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार, हिसुआ इंस्पेक्टर राजकुमार, थानाध्यक्ष राजदेव साह, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंसपेक्टर मृत्युजंय प्रसाद सिंह, पकरीवरावां इंस्पेक्टर मनोज सुमन, थानाध्यक्ष संजय कुमार, रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, धमौल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, शाहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, अकबरपुर थानाध्यक्ष संजीव मौआर, सीतामढ़ी थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार, मेसकौर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार, गोविंदपुर थानाध्यक्ष रवि पासवान समेत जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.