9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्तापूर्ण कार्य में निभाएं अपनी भागीदारी : डीएम

हर घर नल का जल व पक्की गली योजना तथा स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम नारदीगज : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल व पक्की गली योजना व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन इंटर विद्यालय, नारदीगंज में किया गया. मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कौशल कुमार, सदर […]

हर घर नल का जल व पक्की गली योजना तथा स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम
नारदीगज : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल व पक्की गली योजना व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन इंटर विद्यालय, नारदीगंज में किया गया.
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कौशल कुमार, सदर एसडीओ राजेश कुमार,डीपीआरओ सतीश चंद्र झा, डीडीसी मोहम्मद सुल्तान कैसर के अलावे प्रमुख गुड़ी देवी संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मच संचालन इंटर विद्यालय के शिक्षक देवाश्रय कुमार चंचल ने किया.
कार्यक्रम के पूर्व डीएम श्री कुमार ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया. साथ ही पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए लोगों को नसीहत दिया.
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में गति देने पर चर्चा की गयी. इस दौरान नारदीगज प्रखंड के सात पंचायतों के मुखिया ने वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में चेक स्थानांतरण किया. इस योजना के तहत इन सातों पंचायतों में कुल 1 करोड़ 4 लाख 92 हजार 6 सौ 90 रुपये स्थानांतरण किया गया. राशि स्थानांतरित करने बाले में इचुआकरणा, नारदीगंज, ननौरा मसोढा,परमा, कोशला के अलावे डोहरा पंचायत के चिह्नित वार्डों में मुखिया ने राशि स्थानांतरित किया. कार्यक्रम को संबोधन करते हुए डीएम ने कहा आज ऐतिहासिक दिन है.
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नारदीगज प्रखंड के सात पंचायतों के मुखिया ने हर घर नली, गली पक्कीकरण हर घर पेयजल योजना की शुभारंभ किया है. जिले के कई वार्डों में कार्य शुरू हुआ है आप सभी में प्रतिस्पर्धा बनी है. सरकार ने वार्ड सदस्यों को शक्ति दिया है. मुखिया के सहयोग से वार्ड व पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा. इस कार्य में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें,क्योंकि उसका उपयोग आप सभी को ही करना है.
जो भी राशि दी गयी है वह दो वर्षों के लिए दिया गया है, तीन वर्ष के कार्य करने के लिए राशि भेज दिया जायेगा. इस कार्य में ठेकेदारी प्रथा नहीं चलेगी. मेरे आये हुए तीन माह बीता है,इतनी अवधि में पहली वार नारदीगंज ऐतिहासिक दिन में आया है,हमेशा आते रहंूगा और आपके द्वारा किये कार्यों का निरीक्षण भी किया जायेगा. डोहरा पंचायत के एक वार्ड खुले में शौच से मुक्त नहीं हो पाया है,वह भी दो व्यक्ति के आपसी विवाद के कारण. जो काफी दुख की बात है. इस वार्ड के कारण नारदीगज प्रखंड खुले में शौच से मुक्त नहीं हो पाया है.
इस महती कार्य में उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास सभी मिल कर करें,ताकि आपका प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो जाएं. वहीं, इस प्रखंड के कई मुखिया ने मुख्यमंत्री निश्चय योजना में नियमों का उल्लंघन किया है. साथ ही उन्होंने मुखिया के अनुभवों को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश वार्ड सदस्यों को दिया. धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक ने किया. मौके पर जेएसएस दिनेश प्रसाद,सीडीपिओ सुधा कुमारी, प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा,मुखिया रेखा देवी, रणविजय पासवान,किरण वर्मा,रेखा देवी,समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें