Advertisement
घर की जरूरतों को भी पूरा करेगा डाक विभाग
घर-घर तक पहुंचेगी डाकसेवा : महाध्यक्ष एसी, पंखे व स्टेशनरी के सामान भी बिकेंगे नवादा नगर : डाक विभाग को इतना समृद्ध बनाया जायेगा कि हर आदमी के रोजाना की जरूरतें बगैर डाकघर आये पूरा नहीं हो सके. डाक सेवाओं को आमलोगों की जरूरतों से जोड़ने का काम किया जा रहा है़ ये बातें पूर्व […]
घर-घर तक पहुंचेगी डाकसेवा : महाध्यक्ष
एसी, पंखे व स्टेशनरी के सामान भी बिकेंगे
नवादा नगर : डाक विभाग को इतना समृद्ध बनाया जायेगा कि हर आदमी के रोजाना की जरूरतें बगैर डाकघर आये पूरा नहीं हो सके. डाक सेवाओं को आमलोगों की जरूरतों से जोड़ने का काम किया जा रहा है़ ये बातें पूर्व क्षेत्र बिहार के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रधान डाकघर में पोस्ट शॉपी व माय स्टांप काउंटर की शुरुआत करते हुए कहीं. कार्यक्रम की शुरुआत डाक महाप्रबंधक अनिल कुमार ने किया.
प्रधान डाकघर में हुए भव्य कार्यक्रम में बिहार परिमंडल की दूसरी पोस्ट शॉपी नवादा में खोली गयी. पोस्ट शॉपी में डाक विभाग के द्वारा व्यापार को बढ़ावा दिये जानेवाले प्रोडक्ट्स की बिक्री की जायेगी.
डाक महाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि घर की ज्यादातर समस्याओं का समाधान पोस्टऑफिस से हो़ नवंबर से मार्च तक में कई नयी योजनाओं की शुरुआत डाकसेवा के साथ जुड़ कर होगी. डाकघर में ई-स्टांप की बिक्री शुरू होगी़ नन जुडिशियल स्टांप की कमी को पूरा करने का काम इस ई-स्टांप के माध्यम से होगा. जितने की आवश्यकता है उतने मूल्य का ई-स्टांप डाकघर में मिलेगा़ इसके लिए लोगों को दो-तीन महीने तक इंतजार करना होगा़
स्थानीय कारीगरों व मजदूरों द्वारा कलाकारी कर बनाये जानेवाले गिफ्ट आइटमों को मार्केट उपलब्ध कराने का काम भी डाक विभाग करेगा. ट्राइफेड नामक संस्था देश भर में हस्तकला के माध्यम से बननेवाले प्रोडक्ट्स को मार्केट देने का काम करती है़ डाक विभाग इसी से टाइअप कर कारीगरों को सही दाम उपलब्ध कराते हुए हस्तनिर्मित सामानों की बिक्री शुरू करेगा़
कम से कम त्योहारों पर परिजनों को लिखें पत्र
कार्यक्रम में पत्र लेखन को बढ़ावा देने की अपील डाक महाध्यक्ष ने की. उन्होंने कहा कि दुनिया के विकसित देशों में भी प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति कम से कम 900 से 1100 पत्र लिखें जाते हैं. लेकिन, भारत में नयी टेक्नोलॉजी का हवाला देकर लोग पत्र नहीं के बराबर लिखने लगे हैं.
पत्र लेखन भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे प्रमाणिक साधन है. भावनाओं को संप्रेषित करने के लिए अपने हाथों से लिखे पत्र से बढ़ कर कुछ नहीं हो सकता है.
उन्होंने पर्व त्योहारों में शौक से भी अपने प्रियजनों को पत्र भेजने की बात कही. उन्होंने चिट्ठी जोड़े दिल के तार मैसेज को भी प्रचारित करने को कहा.उद्घाटन के बाद डाक विभाग में एलईडी बल्ब, गंगा जल, डाक टिकट छपा मग, स्टेशनरी के सामान आदि उपलब्ध होने लगे हैं.
बाजार में 240 रुपये में बिकनेवाले नौ वाट के एलईडी बल्ब सरकारी सब्सिडी के साथ केवल 70 रुपये में डाक विभाग में पहचानपत्र दिखलाने के बाद मिलेगा. डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि पोस्ट शॉपी में जल्द ही मार्केट में 650 में बिकने वाला ट्यूब 230 रुपये में मिलेगा, 4500 रुपये का पंखा 1200 सौ रुपये में मिलेगा़ सेवन स्टार एसी की उपलब्धता जल्द ही पोस्ट शॉपी में होगी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement