10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंड पर भारी पड़ा भरोसा, दूर होगी गंदगी, भागेगा अंधेरा

गलियों में लगने लगीं लाइटें, सड़कों की होगी सफाई नवादा : नगर पर्षद क्षेत्र में हुए चुनाव के बाद जितने भी नये चेहरे जीते हैं, उनके अंदर काम का जज्बा है़ ऐसे लोग पुराने धुरंधरों को हरा कर अपनी पहचान बनायी है. नये वार्ड पार्षदों ने महज दो माह में ही क्षेत्र को विकास के […]

गलियों में लगने लगीं लाइटें, सड़कों की होगी सफाई
नवादा : नगर पर्षद क्षेत्र में हुए चुनाव के बाद जितने भी नये चेहरे जीते हैं, उनके अंदर काम का जज्बा है़ ऐसे लोग पुराने धुरंधरों को हरा कर अपनी पहचान बनायी है. नये वार्ड पार्षदों ने महज दो माह में ही क्षेत्र को विकास के रास्ते पर लाया है. इसके कई उदाहरण हैं. वार्ड संख्या 11 में हमेशा अंधेरा छाया रहता था. इस पर ध्यान देते हुए नये वार्ड पार्षद रंजीत कुमार ने खराब पड़ी लाइटों को दुरुस्त कर विकास का उजाला फैलाया है. यह वार्ड सफाई को लेकर भी उपेक्षित रहता था. हर साल बरसात हो या अन्य किसी भी दिन. जरा सी बारिश से पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो जाता था़ इस बार इतनी बारिश के बाद भी सड़कों पर पानी जमा नहीं हो पाया. हालांकि नगर पर्षद ऐसे वार्ड पार्षदों को सहयोग देने में अभी असहज है़
फंडों का आभाव बताया जा रहा है़ लेकिन, आदर्श वार्ड बनाने का जज्बा रखनेवाले वार्ड पार्षदों ने स्वयं खर्च कर सफाई की पहल शुरू कर दी है. वार्ड संख्या 11 के पार्षद रंजीत कुमार ने बताया कि जनता ने जिस उम्मीद के साथ हमें जिताया है, उस पर खरा उतरना है़ सफाई व लाइट में घर से भी पैसे लगेंगे, तो लगाया जायेगा. बुधवार को वार्ड 11 में दो स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत हुई. लाइट खराब होने के बारे में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को जानकारी नहीं रहना दुखद है. आमलोगों के इलाके में लाइट लगाने का फंड नगर पर्षद के पास नहीं है, लेकिन बड़े साहबों के इलाके में एक नहीं चार-चार स्ट्रीट लाइटें लगायी जा चुकी है़ं
क्या कहते हैं नप अधिकारी
नये वार्ड पार्षदों में काम के प्रति जज्बा है. पिछले वार्ड पार्षदों की तुलना में नये वार्ड पार्षद विकास के प्रति सक्रिय हैं. डीएम कोठी के मार्ग में ही चार लाइटें लगायी जा रही है़
दूसरे इलाकों में जो लाइटों की मरम्मत हुई है, वह पुरानी स्वीकृति है़ फॉगिंग मशीन के लिए बुडको को टेंडर कर दिया गया. हाइकोर्ट के फैसले के इंतजार में मामला लटका है. ब्लीचिंग व चूना मंगाया जा रहा है. जल्द शहर में छिड़काव किया जायेगा़
कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद,नवादा
मच्छरों के प्रकोप से बचाने का नहीं हो रहा उपाय
नगर पर्षद क्षेत्र में नगर पर्षद अपनी मूलभूत जवाबदेही में सक्रियता नहीं दिखा रही है़ बरसात में बढ़ रहे वायरल मच्छरों का प्रकोप से लोगों को निजात दिलाने के लिए नप के पास फॉगिंग मशीन भी उपलब्ध नहीं है़
30 बैग चूना व 20 बैग ब्लीचिंग मंगाने का ऑर्डर दिये जाने की बात कही गयी. कब तक आयेगा और कब छिड़काव होगा, इसका कोई जवाब नहीं मिल सका है़ इस मामले में भी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को ही जवाबदेही लेनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें