Advertisement
प्रेमी की खोज में बैंक के गेट पर डटी रही प्रेमिका
सिरदला : शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दो महिलाएं बैंक में घुस कर शाखा प्रबंधक के केबिन में अचानक हो-हल्ला करने लगीं. काफी देर के बाद शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि सिरदला पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत उपप्रबंधक रवि कुमार को महिलाएं खोज रही थीं. यह […]
सिरदला : शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब दो महिलाएं बैंक में घुस कर शाखा प्रबंधक के केबिन में अचानक हो-हल्ला करने लगीं. काफी देर के बाद शाखा प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि सिरदला पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत उपप्रबंधक रवि कुमार को महिलाएं खोज रही थीं. यह रवि कुमार का निजी मामला है, कहते हुए पल्ला झाड़ लिया. अगल-बगल बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों की कानाफुसी से पता चला कि हो-हल्ला करनेवाली उक्त महिलाओं में एक उपप्रबंधक की प्रेमिका है.
गौरतलब है कि दोनों महिलाओं ने बैंक परिसर के हर कमरे व हर केबिन की तलाशी ली, पर रवि कुमार कहीं दिखाई नहीं पड़े. उक्त महिला ने बताया कि उपप्रबंधक रवि कुमार पिछले दो वर्षों से शादी का झांसा देकर बरगलाते रहा है.अब कहीं और शादी रचाने की तैयारी में लग गया है.शादी की सूचना मिलते ही अपने परिवार के साथ रवि कुमार से मिलने सिरदला पंजाब नेशनल बैंक आयी. प्रेमिका के आने की सूचना मिलते ही उपप्रबंधक बैंक छोड़ कर फरार हो गये.
उपप्रबंधक के इंतजार में दोनों महिलाएं बैंक के दरवाजे पर डटी रहीं. कथित प्रेमिका ने बताया कि वह रिश्ते में उपप्रबंधक के भाई की साली है. भाई की साली होने के नाते रवि कुमार का हमेशा उसके घर आना-जाना लगा रहता था. इस दौरान मुलाकात कब प्यार में बदल गयी, पता नहीं चला. विगत दो वर्षों से रवि कुमार शादी का प्रलोभन देकर शोषण करता रहा. उक्त महिला नालंदा जिले के सोहसराय की रहनेवाली बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement