बिहारशरीफ :चोरी की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देकरबिहारशरीफ की पुलिस को परेशान करने वाला कुख्यात रईस बुधवार की रात्रि पकड़ा गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी शहर के नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा रेलवे गुमटी के पास स्थित एक झोपड़ी से की है. पुलिस ने उसके पास से 2 देसी पिस्तौल, 1 रिवाल्वर, 6 जिंदा कारतूस, 1 टेलीविजन, 2 एंप्लीफायर, 2 साउंड बॉक्स, 1 बजाज आयरन, 8 पीस कीमती साड़ी सहित लोहे का कई हथियार बरामद किया है.
उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए नालंदा पुलिस द्वारा सदर एसडीपीओ निशित प्रिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम में नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार व नगर थाना पुलिस के दूसरेअधिकारी शामिल थे. बुधवार की रात्रि गुप्त सूचनापर पुलिस की छापेमारी के दौरान कुख्यात रईस नामक अपराधी को हथियार, जिंदा कारतूस सहित चोरी के दूसरे सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार रईस का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उसपर अकेले नगर व लहेरी थाने में चोरी से संबंधित कई कांड दर्ज हैं. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान रईस ने हाल के दिनों में शहरी क्षेत्र में घटी चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. रईस के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस द्वारा अन्य अपराधियों के घर पर भी छापेमारी कर चोरी के कई सामान बरामद किये हैं.