26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में परिवार को बंधक बना कर 33.5 लाख की डकैती, डेढ़ घंटे तक मचाया उत्पात

नालंदा में एक किराना व्यवसायी और उसके परिवार को बंधक बना कर अपराधियों ने करीब डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाया. इस दौरान पूरे परिवार को एक कमरे में बंधक बनाकर 33.5 लाख की संपत्ति भी लूट ली.

नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर में कमरपुर मोड़ के पास शनिवार की आधी रात नकाबपोश बदमाशों ने एक किराना व्यवसायी के घर में घुसकर डकैती की. 7 से 8 की संख्या में घर में घुसे अपराधियों ने करीब 33.5 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. इस दौरान डकैतों ने किराना व्यवसायी कमलेश कुमार और उनके परिवार को बंधक बना लिया और करीब डेढ़ घंटे तक घर में तांडव मचाया.

20 लाख के आभूषण की डकैती

घटना के संबंध में पीड़िता रिंकू कुमारी ने बताया कि शनिवार की आधी रात के बाद करीब 12:15 बजे नकाबपोश डकैत मुख्य दरवाजे का ताला काटकर घर में घुस गये और हथियार के बल पर गाली-गलौज व मारपीट करते हुए घर के लोगों को बंधक बना लिया. झगड़े के डर से उसने घर के स्टोरबेल, बक्सा और दराज की चाबियां डकैतों को दे दीं. घर में सवा घंटे तक रुक कर नकाबपोश बदमाशों ने करीब 30 लाख के जेवरात और तीन लाख पचास हजार नगद लूट लिए

7 से 8 की संख्या में थे डकैत

7 से 8 की संख्या में नकाबपोश डकैत घर में घुसे और सबसे पहले कमलेश कुमार और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया. उन्होंने बच्चों को भी अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने सभी को घर के एक कमरे में बंद कर दिया और ट्रंक, बक्सा व दुकान का ताला तोड़ कर गहने-जेवरात व नकदी चोरी कर ली. डकैतों के जाने के बाद पीड़ित किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त कर कमरे का दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकले और इस बात की सूचना आस-पड़ोस व स्थानीय पुलिस को दी.

पीड़ित के मुताबिक नकाबपोश डकैत स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे. वे हथियारों, रॉड और कटर से लैस थे. डकैत बात कर रहे थे कि गांव के लोगों ने उन्हें बताया था कि घर में करीब 50 लाख रुपये के आभूषण थे. दंपत्ति घर पर ही किराने की दुकान चलाते हैं. डकैती के वक्त घर में पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे मौजूद थे. घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है.

पुलिस मामले की कर रही जांच

इस संबंध में रहुई थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि मेन गेट का ताला तोड़कर परिवार को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया है. सदर डीएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया हैं. जहां जांच की गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही बदमाशों को पकड़कर मामला सुलझा लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें