Bihar News: नालंदा में एक सनकी ने अपनी पत्नी की हत्या उसके सिर को काटकर कर दी. इस्लामपुर थाना क्षेत्र में मोहनचक पंचायत है जहां के गुलजारबाग गांव की यह घटना है. पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की कुदाल से सिर काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. रविवार की रात की यह घटना है.
पुलिस पहुंची, दूसरी शादी की जानकारी मिली
घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गयी. मृतक महिला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गांव निवासी संजय मांझी की 60 वर्षीय पत्नी गिरानी देवी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संजय मांझी ने दो शादी की थी. अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद उसने गिरानी देवी से दूसरी शादी की थी. आरोपी पति संजय मांझी जहानाबाद जिला के सेवनन गांव का रहने वाला बताया जाता है.
ससुराल में ही परिवार के साथ रहता था हत्यारोपित
हत्यारोपित संजय मांझी वर्ष 2002 से अपने ससुराल इस्लामपुर स्थित गुलजारबाग में अपने पूरे परिवार के साथ रहने लगा था. पहली पत्नी से दो बेटा और एक बेटी उसे है. जबकि दूसरी पत्नी गिरानी देवी से भी दो पुत्र और एक पुत्री है. घटना के संबंध में मृतक महिला गिरानी देवी के बेटे धनतेरस मांझी एवं दिलीप मांझी ने बताया कि हमारे पिता संजय मांझी ने पारिवारिक विवाद में मां गिरानी देवी की कुदाल से सिर काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
ALSO READ: Bihar Flood: गंगा का पानी घटा पर खतरा बरकरार, कोसी और गंडक भी बौराई तो ऐसे मचा हाहाकार…
महिला के बेटों ने घटना के बारे में बताया
मृतका के दोनों पुत्रों ने बताया- ‘हमलोग रविवार की रात्रि घर मे खाना खाने के बाद गांव के सामुदायिक भवन मे सोने चले गए. सोमवार की सुबह उठने पर अपने घर गया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. घर के अंदर गया तो देखा कि हमारी मां गिरानी देवी खून से लथपथ हैं और सिर कटा हुआ है. हमारे पिताजी संजय मांझी फरार थे. उसके बाद हमने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया और स्थानीय थाना को सूचना दिया.’
FSL की टीम ने साक्ष्य जमा किए
घटना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची और जांच किया. पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

