26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा में सुनवाई के दौरान कोर्ट में भिड़े जीजा साला, जज के सामने चले लात-घूंसे

नालंदा जिले के हिलसा कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दहेज प्रताड़ना के एक मामले की सुनवाई के दौरान जीजा साला आपस में भिड़ गए. कुछ ही समय में दोनों जज के सामने ही कोर्ट रूम में लात-घूंसे चलाने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.

नालंदा, सुनिल राज: जिले के हिलसा सिविल कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुनवाई के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए. मामला हाथापाई तक पहुंच गया और दोनों पक्षों ने कोर्ट रूम में ही मुक्का-लात चला दिया . इस घटना के बाद कोर्ट में अफरा तफरी मच गई. घटना दहेज प्रताड़ना से जुड़ा है, जिसमें इस्लामपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति मोहम्मद एहसान के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था. घटना वाले दिन आरोपी मोहम्मद एहसान जमानत के लिए कोर्ट आया था. जिस समय उसकी पत्नी भी अपने भाई अमानुल्ला अंसारी के साथ कोर्ट की तारीख पर पेश हुई थी. 

शकल देखते ही टूट पड़े

जानकारी के मुताबिक कोर्ट के ग्राउंड में जैसे ही आरोपी एहसान की नजर अपने साले अमानुल्ला पर पड़ी, उनसे अपना आपा खो दिया और अमानुल्ला पर हमला कर दिया. पहले कोर्ट के बाहर मारपीट हुई, लेकिन झगड़ा समाप्त नहीं हुआ था. दोनों लड़ते-लड़ते कोर्ट रूम के अंदर पहुंच गए और जज के सामने ही मारपीट करने लगे. इस दौरान कोर्ट रूम में मौजूद वकील, जज और अन्य लोग इस मारपीट को देखते ही रह गए. इस दौरान कोर्ट रूम का माहोल पूरी तरह से बिगड़ गया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कोर्ट के क्लर्क ने दर्ज कराई प्राथमिकी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया. मारपीट में महिला का भाई अमानुल्ला अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भेजा गया है. कोर्ट के क्लर्क गौरव कुमार ने इस मामले को लेकर हिलसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कोर्ट के कार्य में बाधा पहुंचाने और कोर्ट की शांति भंग करने के आरोप लगाए गए है. हिलसा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि आरोपी मोहम्मद एहसान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.(मृणाल कुमार)

इसे भी पढ़ें: Bihar: मानसून सत्र से पहले हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, बिहार से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel