21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Live Blog

PM Modi in Bihar Live: पीएम मोदी ने नालंदा को बताया सम्मान का सूचक, यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया लोकार्पण

PM Modi in Bihar Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के राजगीर पहुंचकर नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के पास नए परिसर का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी की धरोहर देखी. इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर और आसियान देशों के प्रतिनिधियों समेत 17 देशों के राजदूत भी शामिल हुए. विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत जिला मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन ने किया.बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल रहे.

PM Modi in Bihar Live: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर हैं. पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से सुबह गया एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए वह नालंदा आये हैं. पीएम मोदी पहले नालंदा विश्वविद्यालय के पुराने खंडहरों को देखे, फिर वो नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कई जिज्ञासा प्रकट किये. तीसरी बार पीएम बनने के बाद यह उनका पहला बिहार दौरा है.

Jk Cement Balasinor Plant 1
Pm modi in bihar live: पीएम मोदी ने नालंदा को बताया सम्मान का सूचक, यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया लोकार्पण 3

कुल 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 देशों की साझेदारी से स्थापित अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैम्पस एवं उसमें बनी कुल 221 संरचनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से गया लौटेंगे. गया एयरपोर्ट से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे. पीएम नालंदा में करीब ढाई घंटे रहेंगे. नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का शिलान्यास 19 सितंबर 2014 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया था. अब पीएम मोदी ठीक 9 साल बाद सबसे बड़े ‘जीरो नेट कैंपस’ को देश के लोगों को समर्पित करेंगे. यह कैंपस राजगीर की पंच पहाड़ियों में से एक वैभारगिरि की तलहटी के 455 एकड़ के क्षेत्र में 1749 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

Also Read: Bihar weather: मानसून का इंतजार खत्म, आज से बदलेगा पटना का मौसम, कल से होगी बारिश

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर गया से लेकर नालंदा तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जमीन से आसमान तक अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी गया से सीधा प्राचीन नालंदा महाविहार पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग होते हुए खाजा नगरी सिलाव व कई धर्मों के प्रवर्तकों की कर्मभूमि रही राजगृह होते हुए अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वे गया होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel