22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नालंदा में मकान की छत गिरने से दादी-पोते की मौत, एक बच्चा घायल

Bihar News: नालंदा के रहुई थाना इलाके के इमामगंज गांव में लगभग 60 साल पुराने जर्जर मकान की छत गिरने से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. जबकि एक 12 वर्षीय बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Bihar News: नालंदा के रहुई थाना इलाके के इमामगंज गांव में लगभग 60 साल पुराने जर्जर मकान की छत गिरने से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला और 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. जबकि एक 12 वर्षीय बच्चा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना मंगलवार देर रात की है.

एक महिला और दो बच्चे मलबे में दबे

मरने वालों में आशीष कुमार (14) और उनकी मां फुलिया देवी शामिल हैं, वहीं निरंजन कुमार (12) गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से निकालकर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इलाज के दौरान गई जान

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात बच्चे अपनी दादी के साथ मकान के पुराने कमरे में सोए हुए थे, तभी अचानक छत गिरने की जोरदार आवाज आई जब घरवाले दौड़े तो देखा कि तीनों मलबे में दबे पड़े हैं. तुरंत आसपास के ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया. हालांकि इलाज के दौरान दादी और एक पोते की मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही रहुई थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि छत पुरानी होने के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: Pitru Paksha 2025: अब घर बैठे करें ई-पिंडदान, मिलेगा पर्यटन का भी मौका

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel