Bihar News: नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार रात की है. सभी युवक पेंटिंग का काम करके घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
काम से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी मिली है कि तीनों युवक वेना थाना क्षेत्र के दोसुत गांव में मकानों की पेंटिंग का काम करते थे. रोजाना की तरह मंगलवार शाम भी तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. जब वे मलावां गांव के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पहले तो तीनों घायलों को सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चुनचुन साव (22) और छोटू साव (23) को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक धनावाडीह गांव के निवासी थे.
घायल युवक को पटना रेफर
वहीं हादसे में बुरी तरह घायल शिवदानी चौधरी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना स्थानांतरित कर दिया गया है. दो युवतों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने शुरू की जांच
सरमेरा थाना अध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर फरार चालक की तलाश में जुटी है.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Vijay Sinha: बढ़ते अपराध के लिए विजय सिन्हा ने RJD को ठहराया जिम्मेदार, कहा लालू यादव…