22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बंद कमरे में बर्थडे के बहाने छलक रहा था जाम, नालंदा पुलिस की दबिश ने खोल दिए कई राज

Bihar: नालंदा में जन्मदिन की पार्टी के नाम पर अश्लीलता और नशे की महफिल सजी थी. तेज डीजे की आवाज से परेशान होकर जब पुलिस पहुंची, तो वहां बार बालाएं डांस कर रहीं थीं और युवक शराब में डूबे मिले.

Bihar: बिहार के नालंदा जिले में जन्मदिन की पार्टी के नाम पर चल रही अश्लील डांस और शराब की पार्टी का भंडाफोड़ हुआ है. घटना बिहारशरीफ नगर क्षेत्र के सीढ़ी गली की है, जहां देर रात तेज डीजे की आवाज और हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची. छापेमारी के दौरान मौके से सात नशे में धुत युवक गिरफ्तार किए गए, जबकि बार बालाएं पुलिस को देख मौके से फरार हो गईं.

शराब के साथ अश्लील डांस, DJ जब्त, चार टेट्रा पैक शराब बरामद

थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के अनुसार, बबलू कुमार वर्मा के मकान में तेज डीजे बज रहा था. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां जन्मदिन की पार्टी के बहाने डांस पार्टी चल रही थी, जिसमें बार बालाएं अश्लील गानों पर ठुमके लगा रही थीं और युवक शराब के नशे में झूम रहे थे. मौके से चार टेट्रा पैक शराब बरामद की गई. साथ ही DJ को जब्त कर मकान को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

पुलिस की दबिश से मची भगदड़, कुछ लोग गिरकर हुए घायल

पुलिस की अचानक दबिश से महफिल में अफरातफरी मच गई. कई लोग भागते समय गिरकर घायल हो गए. बार बालाएं पुलिस को आते देख मौके से निकल भागीं. भीड़भाड़ और अराजक माहौल के बीच सुरक्षाकर्मियों ने संयम से कार्रवाई की और माहौल को नियंत्रण में लिया.

गिरफ्तार युवकों में छात्र और स्थानीय युवक शामिल

पुलिस ने मौके से राजवीर कुमार, शिवम कुमार, जॉनसन कुमार, तनवीर मलिक उर्फ तनवीर इकबाल, आशीष कुमार, पीयूष कुमार वर्मा, और संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है. ये सभी नशे की हालत में अश्लील डांस में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि इनमें कुछ छात्र और स्थानीय युवक हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: बिहार में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का खतरा, इन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी

कार्रवाई में शामिल रहे कई पुलिस अधिकारी, मकान को किया गया सील

इस पूरी कार्रवाई में दारोगा रवि कुमार, दीपक कुमार, रिजवान अहमद, खुर्शीद अंसारी, जमादार राकेश कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बबलू वर्मा के मकान को सील कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel