23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ट्रक की टक्कर में 12 यात्री हुए घायल

बिहारशरीफ : पटना से बिहारशरीफ यात्रियों को लेकर आ रही बस खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में महिला समेत दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद बस में फंसे लोगों में आधा घंटे तक कोहराम मचा रहा. घटन वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव स्थित एनएच 31 पर गुरूवार […]

बिहारशरीफ : पटना से बिहारशरीफ यात्रियों को लेकर आ रही बस खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में महिला समेत दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. घटना के बाद बस में फंसे लोगों में आधा घंटे तक कोहराम मचा रहा. घटन वेना थाना क्षेत्र के पैठना गांव स्थित एनएच 31 पर गुरूवार को हुई. घायल गया जिले के अतरी निवासी अजय कुमार ने सदर अस्पतल में बताया कि गोरखपुर स मजदूरी कर सपरिवार ट्रेन से पटना आया था. वहां से हम सभी लोग बस पर सवार होकर राजगीर जा रहे थे.

फिर वहां से वजीरगंज जाना था. उसने बताया कि बस पर ऊपर नीचे यात्रियों से भरा था. इसी दौरान अचानक जोरदार टक्कर हुई तथा बस के ऊपर बैठे नीचे फेंका गया. वहीं बस के अंदर फंसे लोगों को पुलिस की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद अपने-अपने सामानों को बस से बाहर निकाल पेड़ की छांव में रख राहत की सांस लिया.

हादसे में गंभीर रूप से घायल बिट्टू मांझी, श्री मांझी, छेटू कुमार, रामाशीष् कुमार सहित पांच लोगों को सदर अस्पताल लाया गया. शेष घायलों का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया. जबकि बस घटना के बाद सड़क से नीचे आ गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के तुरंत बाद चालक-खलासी भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें