बिहारशरीफ : इंटर परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र के न्यू नालदा कॉलोनी मोहल्ला में बुधवार की रात हुई. परिजनों ने बताया कि वेन थना क्षेत्र के मिलकीपर निवासी व वर्तमान में न्यू नालंदा कॉलोनी में अजय प्रसाद के पुत्र कर्मदेव कुमार किराये के मकान में रह पढ़ाई करता था.
उन्होंने बताया कि इंटर परीक्षा में मेहनत करने के बाद फेल हो गया. इस घटना से वह काफी मायूस था. बुधवार की शाम बिना खाना खाये अपने रूम में सोने चला गया. जब सुबह काफी देर तक उसका रूम नहीं खुला तो आसपास के लोग परेशान हो गये. लोगों ने किसी तरह उस रूम का खिड़की खोला तो वह पंखे से लटका था. यह देख परिजन लहेरी पुलिस को सूचना दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच शव को पंखे से नीचे उतारा और लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पूछे जाने पर मृतक छात्र के पिता ने बताया कि कर्मदेव पिछले साल भी इंटर में फेल हो गया था.
लेकिन वह हिम्मत के साथ इंटर पास करने की ठान ली थी. वह दिन रात पढ़ाई कर इस बार इंटर की परीक्षा दिया था तथा उसे पूर्ण विश्वास था कि इस बार अवश्य अच्छे अंकों से पास होंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घ्टना की बारीकी से जांच की जा रही है.