सफलता बीते माह अपराधियों पर भारी रही पुलिस, चर्चित मुन्ना हत्याकांड का खुलासा
Advertisement
ऑपरेशन कासो में कई अपराधी धराये
सफलता बीते माह अपराधियों पर भारी रही पुलिस, चर्चित मुन्ना हत्याकांड का खुलासा बिहारशरीफ : बीते माह (मई) पुलिस अपराधियों पर भारी रही. मई माह में पुलिस ने कई चुनौतियों का सामना किया. पुलिस कप्तान से लेकर सिपाही तक लॉ एंड ऑडर को मेंटेन करने में जुटे रहे. जिले में नगर निकाय का चुनाव 21 […]
बिहारशरीफ : बीते माह (मई) पुलिस अपराधियों पर भारी रही. मई माह में पुलिस ने कई चुनौतियों का सामना किया. पुलिस कप्तान से लेकर सिपाही तक लॉ एंड ऑडर को मेंटेन करने में जुटे रहे. जिले में नगर निकाय का चुनाव 21 मई को था,जबकि चुनाव का परिणाम 23 मई को आया. 21 से लेकर 23 मई तक जिले में चुनावी हिंसा के करीब 11 संगीन मामले पुलिस के संज्ञान में आये. चुनाव के दौरान उपद्रवी तत्वों द्वारा गोलीबारी,मारपीट व रोड़ेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया.
इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो हुए.नगर निकाय के ठीक दूसरे दिन अपराधियों ने मुन्ना कुमार उर्फ आजाद नामक युवक की हत्या गोली मार शहर के बैगनाबाद मोहल्ले में कर दी. पुलिस ने शहर के चर्चित मुन्ना हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस मामले के मुख्य आरोपी को सारे थाना क्षेत्र के बेनार मोड़ से गिरफ्तार कर लिया.24 मई की रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने सिलाव थाना क्षेत्र के कराह डीह के सीमेंट व्यवसायी संजय सिंह के घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम देते हुए पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी.
इसी दिन सिलाव थाना क्षेत्र के नेपूरा गांव में चुनावी हिंसा को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गये.एसपी ने स्वयं मामले पर संज्ञान लेते हुए घटना के दूसरे दिन पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली.
इसी बीच 25 मई की संध्या हरनौत बाजार धधक उठा. पटना से शेखपुरा जा रही बाबा रथ नामक बस में भीषण आग लग गयी.इस घटना में सात लोग जिंदा जल गये.नगर निकाय चुनाव से ही खासा व्यवस्त रही नालंदा पुलिस की मुश्किलें अचानक और बढ़ गयी.घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गया.बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए सबों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.पूरा हरनौत बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
राहत कार्य में जुटी पुलिस को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा.बावजूद इसके पुलिस काफी संयम व धैर्य के साथ अपने कार्य में जुटी रही.हरनौत बस अगलगी कांड की रिपोर्ट फॉरेंसिक विभाग द्वारा गृह विभाग को सौंप दिया गया है.घटना का कारण बस में अत्यधिक मात्रा में कार्बेट का होना बताया गया है.
घटनाएं जो मई माह में प्रतिवेदित हुईं
– 21 मई को नगर निकाय चुनाव के दौरान शहर के मथुरिया महल्ला सहित 8 स्थानों पर हिंसक झड़प व गोलीबारी
– 22 मई को शहर के नगर थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में बाइक सवार मुन्ना कुमार उर्फ आजाद नामक युवक की हत्या गोली मार कर दी.
– 23 मई को नगर निकाय चुनाव का परिणाम के बाद सिलाव थाना क्षेत्र के कराह डीह में सीमेंट व्यवसायी के घर भीषण डकैती,इसी थाना क्षेत्र के नेपूरा गांव में दो गुटों के बीच चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर हिंसक झड़प
– 25 मई को नालंदा जिला के हरनौत बाजार में बस में लगी भीषण आग से सात के जिंदा जलने से मौत
अप्रैल-मई माह में ऑपरेशन कासो में मिली पुलिस की सफलता पर एक नजर
1.कुल जब्त ट्रकों की संख्या:34
2.कुल जब्त ट्रैक्टरों की संख्या:67
3.वसूल की गयी जुर्माने की राशि:11.51 लाख रूपये
4.नियमित आग्नेयास्त्र की बरामदगी:02
5.देसी पिस्तौल:08
6.जिंदा कारतूस:97
7.गोली का खोखा:02
8.दर्ज प्राथमिकी की संख्या:11
9.कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या:40
10.09 ट्रक एवं 11 टैक्टरों का चालान काटा गया.
एंटी करप्शन विंग गठित
पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर कई तरह की योजना पर काम कर रही है.पुलिस की कार्यप्रणाली को स्वच्छ बनाये रखने के लिए एंटी करप्शन विंग का गठन किया गया है.आम जनता को पुलिस की ओर से किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर की शुरूआत नालंदा जिले में की गयी है.
पुलिस से संबंधित किसी तरह की कोई शिकायत कोई भी डीएसपी मुख्यालय के मोबाइल नंबर पर कर सकता है.ऑपरेशन कासो व मूनलाइट अभियान के तहत कई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है.अपराध के कुछ संगीन मामालें में फरार चल रहे अपराधियों
की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है.
कुमार आशीष, एसपी, नालंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement