Advertisement
सड़क से नहीं हटाया गया अतिक्रमण, हादसे की आशंका
सड़क के संकीर्ण होने से लग रहा जाम, रोज-रोज हो रहे हादसे बिहारशरीफ : शहर को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से रांची रोड में बबूरबन्ना से लेकर कारगिल चौक तक करीब पांच किलोमीटर तक डिवाइडर बनाये गये हैं. उद्देश्य तो अच्छा था. मगर केवल डिवाइडर बना देने से समस्या का निदान नहीं हो […]
सड़क के संकीर्ण होने से लग रहा जाम, रोज-रोज हो रहे हादसे
बिहारशरीफ : शहर को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से रांची रोड में बबूरबन्ना से लेकर कारगिल चौक तक करीब पांच किलोमीटर तक डिवाइडर बनाये गये हैं. उद्देश्य तो अच्छा था. मगर केवल डिवाइडर बना देने से समस्या का निदान नहीं हो सका है. डिवाइडर तो बना दिये गये हैं. मगर सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है. इसके कारण सड़क काफी संकीर्ण हो गया है. इसके कारण एक ओर जहां रोज -रोज इस मार्ग में जाम लग रहा है.
वहीं प्रतिदिन हादसे भी हो रहे हैं. कभी बाइक डिवाइडर से टकरा कर पलट रही है, कभी कारण हादसे का शिकार हो रहा है तो कभी बस और कभी ट्रक डिवाडर से टकरा कर उलट पलट रहे हैं. इससे जान माल की काफी क्षति हो रही है. डिवाइडर के निर्माण के समय अधिकारियों ने शहरवासियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही डिवाइडर के दोनों ओर की सड़क मापी कराकर अतिक्रमण हटाया जायेगा और सड़क को चौड़ीकरण किया जायेगा. मगर अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसके कारण शहरवासियों को आये दिन नई नई मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है. वाहनों की टक्कर से कई जगह डिवाइडर भी टूट गये हैं. डिवाइडर से शहरवासियों को सहूलियत होने की जगह परेशानी बढ़ी हुई है.
डिवाइडर पर लगाये जाने हैं लाइट व कैट्स आई:
शहर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से बबूरबन्ना से कारगिल चौक तक बने डिवाइडर पर लाइट व कैट्स आई लगाये जाने की भी योजना है. वाहनों के धक्के से कई जगह डिवाइडर टूट कर बिखर गये हैं. जिससे यह सुंदर दिखने के बजाय बदसूरत नजारा पेश कर रहे हैं. लाइट व कैट्स आई भी नहीं लगाये गये हैं. खुबसूरत रूप देने के पहले ही डिवाइडर बदसूरत हो गये हैं. लाइट की व्यवस्था नहीं रहने से रात के समय वाहन चालकों को यह डिवाइडर दिखाई भी नहीं पड़ता है. जिसके कारण रोज-रोज हादसे हो रहे हैं.
एक सप्ताह के अंदर शुरू होगा मापी का कार्य:
इस संबंध में पूछे जाने पर पीडब्ल्युडी के कार्यपालक अभियंता ब्रज किशोर प्रसाद ने बताया कि सड़क के दोनों ओर जमीन की मापी जल्द शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि जमीन की मापी का कार्य इस सप्ताह के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा. इस कार्य के लिए अमीन की व्यवस्था हो गई है.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वे स्वयं मौके पर मौजूद रहकर जमीन की मापी के कार्य पर नजर रखेंगे. मापी का कार्य पूरा हो जाने के बाद सड़क की जमीन का अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा जायेगा. निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से सारे अतिम्रमण को हटा दिया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement